scorecardresearch
 

अभी भी सोनाली फोगाट के कत्ल का 'मोटिव' तलाश रही है पुलिस, उलझती जा रही डेथ मिस्ट्री

23 अगस्त को सोनाली फोगाट की गोवा में रहस्यमयी हालत में हुई मौत के फौरन बाद ही उनके घरवालों ने इसके पीछे साजिश का शक जता दिया था. फिर जब तफ्तीश हुई, तो सुधीर और सुखविंदर सोनाली को मेथामफिटामाइन जैसी ड्रग्स पिलाते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी नजर आ गए. दोनों की गिरफ्तारी हुई भी, लेकिन दोनों ने आख़िर सोनाली की जान क्यों ली, इस सवाल का जवाब आज तक नहीं मिल सका.

Advertisement
X
सोनाली फोगाट के घरवाले इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं
सोनाली फोगाट के घरवाले इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं

टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की मौत को 16 दिनों से ज़्यादा का वक़्त गुज़र गया है. घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने इस सिलसिले में आईपीसी की धारा 302 के तहत कत्ल की एफआईआर भी दर्ज कर ली. और तो और मौत के पीछे ड्रग्स के ओवरडोज़ की बात भी सामने आ गई. ओवरडोज़ देने के जुर्म में सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया. लेकिन इतना सबकुछ होने के बावजूद सोनाली फोगाट की मौत का रहस्य जस का तस बना हुआ है. 

Advertisement

अब भी बाकी हैं कई सवाल 

सोनाली की मौत के दो मुख्य आरोपियों से गोवा पुलिस तकरीबन दो हफ्ते से ज्यादा की पूछताछ कर चुकी है, गोवा से लेकर हरियाणा तक की दूरी छान कर सबूत इकट्ठे कर चुकी है. लेकिन अब तक यही साफ नहीं हो सका है कि अगर इन दोनों ने सोनाली का कत्ल किया है, तो इसके पीछे की वजह यानी कत्ल का मोटिव क्या है? हालांकि सोनाली के घरवाले सोनाली की मौत को साजिश से कम कुछ भी मानने को तैयार नहीं हैं और उनका साफ-साफ कहना है कि इस साज़िश के पीछे उसके पीए सुधीर सांगवान के साथ-साथ कुछ बड़े लोगों का हाथ है. लेकिन वो बडे लोग कौन हैं? ये भी एक बडा सवाल है.

नहीं मिला सवाल का जवाब

23 अगस्त को सोनाली फोगाट की गोवा में रहस्यमयी हालत में हुई मौत के फौरन बाद ही उनके घरवालों ने इसके पीछे साजिश का शक जता दिया था. फिर जब तफ्तीश हुई, तो सुधीर और सुखविंदर सोनाली को मेथामफिटामाइन जैसी ड्रग्स पिलाते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी नजर आ गए. दोनों की गिरफ्तारी हुई भी, लेकिन दोनों ने आख़िर सोनाली की जान क्यों ली, इस सवाल का जवाब आज तक नहीं मिल सका.

Advertisement

मौत के राज पर छाई है धुंध की परत

यही वजह है कि जिस गोवा पुलिस ने सोनाली की मौत के मामले में सुधीर और सुखविंदर को गुनहगार करार देते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और उनके खिलाफ पुख्ता सबूत होने की बात कही, कत्ल के मोटिव को लेकर अब उसी गोवा पुलिस ने अपना मुंह सी रखा है. मामले की तफ्तीश करती हुई गोवा पुलिस ने गुरुग्राम में सोनाली के किराए के फ्लैट्स से लेकर हिसार में उसके गांव तक की दूरी नाप ली, घरवालों से लेकर तमाम नाते-रिश्तेदारों और जानकारों से भी बात कर ली, लेकिन मौत पर छाई धुंध की परत छंट नहीं सकी. 

सोनाली को बताया था पत्नी

गुरुग्राम में सोनाली के किराए के फ्लैट पर तफ्तीश करने पहुंची पुलिस को इस बात के सबूत जरूर मिले कि सोनाली के पीए सुधीर ने किराये के कागजात पर सोनाली को अपनी पत्नी बताया था. लेकिन सवाल वही है कि जिसे पत्नी बताया था, उसकी जान लेने की वजह क्या थी.

सोनाली की जिंदगी में सुधीर का बड़ा दखल

उधर, घरवालों ने पीए सुधीर सांगवान की नजर सोनाली की प्रॉपर्टी पर होने की बात कही थी, साथ भी ये भी कहा था कि वो सोनाली के हिसार वाले फार्म हाउस को औने-पौने कीमत पर लीज पर लेना चाहता था. सुधीर ने सोनाली की जिंदगी पर कुछ इस तरह कब्जा कर रखा था, वो उसकी तरफ से सारे फैसले करता था. सोनाली के ड्राइवर ने यहां तक कहा था कि सोनाली के पास कई बार अपनी बेटी की स्कूल फीस देने के भी पैसे नहीं होते थे और उसे इसके लिए सुधीर की तरफ देखना पड़ता था. लेकिन अगर सोनाली की दौलत पर कब्जा करने के लिए ही सुधीर ने उसकी जान ली, तो भी सोनाली की मौत से सुधीर की इस साजिश को जोडना यानी उसके सबूत इकट्ठे करना भी गोवा पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. 

Advertisement

फिल्म डायरेक्टर ने किया ये खुलासा
उधर, एक फिल्म डायरेक्टर ने भी ये कहा है कि सोनाली के असाइनमेंट के पैसे भी उसका पीए सुधीर ही रख लिया करता था. फिल्म डायरेक्टर अकरम अंसारी ने बताया कि इवेंट्स की कुछ जानकारी के लिए उन्होंने सोनाली को कॉल किया था. ये बात सोनाली फोगाट की मौत से करीब 20 दिन पहले की है. जब बात हुई तो सोनाली ने पीए सुधीर का नंबर दिया और कहा कि पीए सुधीर से बात करे. इवेंट्स के लिए सुधीर ने सोनाली से बात किए बगैर हां कर दी. डायरेक्टर ने कहा कि एक बार मैडम से पूछकर बता दें तो सुधीर ने कहा कि "उनसे पूछने की जरूरत नहीं है, उनके सारे फैसले मैं ही लेता हूं." 

ब्लैकमेलिंग की आशंका
इसके कुछ दिन बाद सुधीर ने अपने फोन से सोनाली और डायरेक्टर अकरम अंसारी की बात करवाई. सुधीर के दबाव बनाने पर सोनाली ने कहा कि जो सुधीर कहता है वैसा ही आपको करना है. इन बातों से ऐसा लगता है कि कहीं ना कहीं सोनाली को सुधीर ब्लैकमेल करता था. इस बात की पुष्टि भी थोड़ी देर बाद ही हो गई. सोनाली ने डायरेक्टर अकरम अंसारी को फोन करके कहा कि सुधीर को कोई भी पेमेंट नहीं करनी है. क्योंकि सुधीर ऐसा शख्स है जो मेरी मेहनत के पैसे ही मुझतक नहीं पहुंचने देता है. साथ में ये भी कहा था कि उनके और सुधीर के बीच अब कुछ बनती नहीं है.

Advertisement

विसरा जांच के लिए भेजा
अब तक की तफ्तीश में पुलिस के पास सोनाली की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट है, जिसमें डॉक्टरों ने इस मौत के पीछे हार्ट अटैक होने की वजह से इनकार किया है, लेकिन साथ ही मौत की सही-सही वजह का पता करने के लिए सोनाली का विसरा जांच के लिए भेजा गया है. ताकि उसकी टॉक्सीकोलॉजी इनवेस्टिगेशन से ये साफ हो सके कि आखिर मौत से पहले सोनाली को कैसा और कितना ड्रग्स दिया गया? या फिर उसे कोई ज़हर तो नहीं दिया गया? ये और बात है कि सोनाली को ड्रग्स पिलाने की तस्वीरें पुलिस के पास मौजूद हैं. उन तस्वीरों के साथ सोनाली की विसरा रिपोर्ट का मिलान भी जरूरी है. 

क्या है इस साजिश का मकसद?
लेकिन ये भी सच है कि अगर कल को विसरा रिपोर्ट में ये बात सामने आ जाती है कि मौत के पीछे वाकई ड्रग्स की ओवरडोज़ ही वजह है, कोई ज़हर वाली साज़िश नहीं, तो भी ये सवाल अपनी जगह कायम रहेगा कि ड्रग्स की ओवरडोज़ देने के पीछे आख़िर सोनाली के पीए और उसके दोस्त का मकसद क्या था? क्या ओवरडोज से सोनाली की मौत एक हादसा थी? और अगर ये साज़िश है, जैसा कि घरवालों का इल्ज़ाम है, तो फिर पुलिस के सामने मोटिव साबित करने की चुनौती होगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement