ऐसा रास्ता जहां बाघ जैसे जंगली जानवरों के हमले का खतरा हो...नदी जिसमें घड़ियाल तैरते हुए दिखाई दे रहे हों...अगर कोई ऐसे रास्ते को पार करने के लिए कहे तो क्या आप ऐसा करेंगे...जाहिर है ऐसे खतरनाक रास्ते को पार करने के लिए भला कोई क्यों अपनी जान जोखिम में डालेगा लेकिन कोलकाता में मंगलवार को पकड़ी गई एक बांग्लादेशी युवती कुछ ऐसा ही करके भारत में घुस आई. उसने बताया कि वह अपने प्रेमी से मिलने के लिए बाघों से भरे सुंदरबन के जंगल और घड़ियालों से भरी नदी को एक घंटा तैरकर पार करते हुए कोलकाता आ गई.
कोलकाता आकर की शादी
जानकारी के मुताबिक बांग्लादेशी युवती जान जोखिम में डालकर सिर्फ अपने प्रेमी से मिली ही नहीं बल्कि तीन दिन पहले ही उसने कोलकाता में कालीघाट मंदिर में शादी भी कर ली. इस तरह की शादी की चर्चा तेजी से फैल गई.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
नरेंद्रपुर पुलिस स्टेशन को जब उसके अवैध रूप से भारत में घुसने की जानकारी हुई तो उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. सूचना के मुताबिक युवती का नाम कृष्णा मंडल है. वह बांग्लादेश के सातखीरा की रहनेवाली है. सूत्रों के मुताबिक कृष्णा को बांग्लादेश हाई कमीशन के हवाले किया जा सकता है.
फेसबुक पर हुआ दोनों को प्यार
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसकी बंगाल के रहने वाले अभीक मंडल के साथ फेसबुक पर मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों में प्यार हो गया. जानकारी के मुताबिक कृष्णा मंडल के पास कोई पासपोर्ट नहीं था. ऐसे में उसने अवैध रूप से भारत घुसने के लिए खतरनाक रास्ता चुना.