छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में पदस्थ सहायक कलेक्टर युवराज मरमट (IAS) पर दिल्ली की एक महिला ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. महिला ने आईएएस अफसर पर शादी करने का दबाव बनाया है. साथ ही साथ शर्ते न मानने पर अन्य मामलों में लपेटने की धमकी दी जा रही है. इसके बाद ट्रेनी आईएएस अफसर ने भी राजस्थान के जयपुर स्थित मुहाना पुलिस थाने में लिखित शिकायत करके महिला पर ब्लेकमेलिंग का आरोप लगाया है. दिल्ली की राजेन्द्र नगर में रहने वाली महिला तलाशशुदा है. आईएएस अफसर बनने से पहले महिला की युवराज से अच्छी खासी दोस्ती भी थी. इस बात को खुद युवराज ने मान भी लिया है.
कोर्ट मैरिज के बाद आए थे चर्चा में युवराज मरमट
IAS अफसर बनने के बाद युवराज मरमट की पोस्टिंग रायगढ़ जिले में होने पर बतौर ट्रेनी उन्हें सहायक कलेक्टर का प्रभार मिला है. बीते 21 अगस्त को युवराज ने तेलंगाना की आईपीएस मोनिका से अतिरिक्त कलेक्टर के कोर्ट में मैरिज की थी. युवराज मरमट और मोनिका दोनों 2022 बैच के अफसर हैं और दोनों की दोस्ती ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. 21 अगस्त 2023 को हुई इस सादगीपूर्ण शादी में जिला कलेक्टर तारन सिन्हा सहित कई अधिकारियों ने बधाई दी थी. इस शादी में महज 2 हजार रुपये का खर्चा हुआ था. सादगीपूर्ण तरीके से की गई इस शादी को लेकर युवराज और मोनिका खासे चर्चा में आये थे और अब उनके ऊपर तलाशशुदा महिला ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाकर नया बखेड़ा कर दिया है.
जयपुर के मुहाना थाने में IAS अधिकारी ने दर्ज कराई है शिकायत
अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली के राजेन्द्र नगर में रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसका ट्रेनी आईएएस अधिकारी युवराज मरमट के साथ संबंध रहा है. नई दिल्ली की इसी महिला ने अब युवराज पर शारीरिक शोषण और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद आईएएस युवराज मरमट ने भी जयपुर के मुहाना थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इससे पहले आईएएस अधिकारी ने रायगढ़ पुलिस को भी लिखित शिकायत देकर महिला द्वारा ब्लेकमेलिंग करने संबंधी जानकारी देते हुए मामला दर्ज करने का आग्रह भी किया था. लेकिन पुलिस ने जिले का मामला नहीं होने पर संबंधित थाने में ही शिकायत करने की सलाह दी थी. जिसके बाद युवराज ने अपने पैतृक घर जाकर स्थानीय मुहाना थाने में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मुहाना थाना राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित है.
क्या लिखा है शिकायत में?
ट्रेनी आईएएस अधिकारी युवराज मरमट ने अपनी लिखित शिकायत में लिखा है, दिल्ली की एक तलाकशुदा महिला ने उन पर शोषण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है. तलाकशुदा महिला शादी का दबाव डाल रही है. ऐसा न करने पर वह डेढ़ करोड़ रुपए भी मांग रही है. परिजनों को भी बदनाम करने की धमकी दे रही है. महिला ने ब्लैकमेलिंग करते हुए आईएएस अफसर को झूठे मामले में फंसाने और सुसाइड करने की धमकी भी दी है. अपनी शिकायत में युवराज ने माना है कि दरअसल दिल्ली में पढ़ाई के दौरान संबंधित युवती से उनकी पहचान हुई थी. अब महिला उन पर शादी के लिए दबाव डाल रही है. झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी कर रही है. छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस युवराज राजस्थान जयपुर जिले के रहने वाले हैं. फिलहाल वे रायगढ़ में सहायक कलेक्टर हैं.
फोन पर मिल रही हैं लगातार धमकियां
पुलिस को आईएएस अफसर ने बताया है कि महिला बार-बार फोन कॉल करके उन्हें धमकाती रहती है. किसी वकील के माध्यम से झूठा केस करना चाहती है. महिला साजिश के तहत यह सब कर रही है. उन्होंने बताया कि फोन नहीं उठाने पर महिला सुसाइड करने की धमकी देती है. महिला के परिजनों को भी इस बारे में जानकारी दी. लेकिन उन्होंने भी नहीं समझाया. इसके बाद पीड़ित ट्रेनी आईएएस अफसर ने पुलिस का सहारा लेते हुए अपने आपको बचाने की कवायद शुरू कर दी है.
राजस्थान के जयपुर में पले-बढ़े हैं युवराज
आईएएस अफसर बनने से पहले युवराज मरमट आईआईटी बीएचयू से सिविल ब्रांच में बीटेक की डिग्री हासिल की और उसके बाद छठे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी में सफलता पाई. उनके पिता राजस्थान के जनसंपर्क विभाग से सेवानिवृत्त उपनिदेशक हैं.
IAS-IPS की शादी: बिना तामझाम के कोर्ट में हुआ अफसर जोड़े का ब्याह
सुसाइड करने की देती है धमकी
युवराज मरमट ने बताया- वह बहुत परेशान हो चुके हैं. महिला उन्हें दिन में 10-20 बार लगातार कॉल करती है. कॉल नहीं उठाने पर सुसाइड करने की धमकी भी देती है. काफी समझाने की कोशिश करने के बाद भी वह नहीं मान रही है. लगातार मिल रही धमकियों और ब्लैकमेलिंग से परेशान हो चुका हूं. पीडित आईएएस ने ब्लैकमेलर महिला की धमकियों के सबूत भी पुलिस को दिए हैं. मुहाना थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है.
महिला ने रखी युवराज के सामने डिमांड
इस पूरे मामले में Aajtak ने आईएएस युवराज मरमट से बात करनी की कोशिश की. लेकिन वे न तो सामने आ रहे हैं और न ही किसी बात का जवाब दे रहे हैं. उनके ही एक परिचित ने बताया कि युवराज से उक्त महिला डेढ़ करोड़ रुपये नगद के साथ-साथ अन्य डिमांड पूरी करने की शर्त रखी है और शर्तें पूरी नहीं होने पर उनका पूरा करियर बर्बाद करने की धमकी दी जा रही है.
माला, मिठाई और कोर्ट फीस...सिर्फ ₹2 हजार के खर्चे में हुई IAS संग IPS की शादी
बहरहाल, देखना यह है कि दिल्ली के राजेन्द्र नगर में रहने वाली महिला की शिकायत पर दिल्ली पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है? बता दें कि रायगढ़ जिला मुख्यालय में पदस्थ सहायक कलेक्टर जो कि ट्रेनी आईएएस अफसर युवराज मरमट की पहली पोस्टिंग है और वह तलाकशुदा महिला के आरोपों में फंसने से फिर से सुर्खियों में आ गए हैं.