scorecardresearch
 

दुबई से हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचा यात्री ऐसी जगह छिपाकर लाया गोल्ड... हैरान रह गए अफसर

दुबई से हैदराबाद (Hyderabad airport) एयरपोर्ट पर पहुंचे एक यात्री को कस्टम विभाग (Custom Department) के अफसरों ने पकड़ लिया. दरअसल यह यात्री अपने इनरवियर में छिपाकर करीब एक किलो से अधिक सोना लेकर आया था. विभाग के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
दुबई से हैदराबाद पहुंचा यात्री छिपाकर ले जा रहा था सोना.  (Photo: Customs Hyderabad Zone Twitter handle)
दुबई से हैदराबाद पहुंचा यात्री छिपाकर ले जा रहा था सोना. (Photo: Customs Hyderabad Zone Twitter handle)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 61.72 लाख रुपये के सोने की तस्करी का मामला
  • कस्टम विभाग ने सूचना पर यात्री को पकड़ा

तेलंगाना के हैदराबाद (Hyderabad Telangana) में सीमा शुल्क विभाग (Custom Department) ने शनिवार को दुबई से यहां हवाईअड्डे पर पहुंचे एक यात्री के पास से 61.72 लाख रुपये मूल्य का 1144 ग्राम सोना जब्त किया. कस्टम डिपार्टमेंट (Custom Department) की ओर से कहा गया है कि सोना यात्री ने अपने इनरवियर में छिपा रखा था. विभाग ने कहा कि यात्री के खिलाफ सोने की तस्करी (Gold smuggling) का मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच शुरू हो गई है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, कस्टम विभाग (Custom Department) ने यात्री को पकड़कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. विभाग इस मामले की जांच कर रहा है. बता दें कि इन दिनों कई जगहों पर ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें विदेशों से गोल्ड की अवैध रूप से स्मगलिंग की जा रही है. बीते दिनों तेलंगाना में कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने हैदराबाद हवाई अड्डे पर दुबई से लौटे यात्री से 2715.800 किलोग्राम सोना जब्त किया था. बरामद सोने की कीमत 1.36 करोड़ रुपये बताई गई थी.

सीमा शुल्क विभाग (Custom Department) के अनुसार, 21 जनवरी को दुबई से हैदराबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे एक यात्री बड़े ही शातिराना ढंग से अपने सामान के अंदर 2.715 किलोग्राम वजनी सोने की चेन और गोल्ड पेस्ट छिपाकर लाया था. गुप्त सूचना के आधार पर उसकी तलाशी ली गई और एक करोड़ 36 लाख रुपये का गोल्ड बरामद किया गया था. अधिकारियों के मुताबिक, तलाशी के दौरान मिले सोने को लेकर यात्री स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया और बिल आदि नहीं पेश कर पाया, इसलिए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और सोने को जब्त कर लिया गया था.

Advertisement

दिल्ली से लेकर मुंबई तक कस्टम विभाग ने की थी कार्रवाई

बीते दिनों दिल्ली से लेकर मुंबई तक कस्टम विभाग (Custom Department) एक्शन में नजर आया था. कस्टम ने आईजीआई एयरपोर्ट से 15 करोड़ की लावारिस कोकीन बरामद की थी. दिल्ली एयरपोर्ट पर दुबई से आने वाले दो यात्रियों के पास से बड़ी मात्रा में सोना भी बरामद किया गया था, जिसकी अनुमानित कीमत 43 लाख रुपये से अधिक बताई गई थी. 

दिल्ली से लेकर मुंबई तक कस्टम विभाग ने 13 फरवरी को जबरदस्त कार्रवाई की थी. दिल्ली में IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर एक लावारिस बैग मिला था, इसमें 12 पीले रंग के बड़े-बड़े कैप्सूल मिले थे. जब इन कैप्सूल को खोला गया तो पता चला कि इनमें ड्रग्स थी. इन कैप्सूल्स में कोकीन थी, जिसकी अनुमानित कीमत 15 करोड़ रुपये आंकी गई थी.

Advertisement
Advertisement