जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) त्रिलोचन सिंह की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या के मामले में वांछित एक आरोपी को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया है. जम्मू कश्मीर से पकड़े गए वांछित का नाम हरमीत सिंह बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम हरमीत सिंह को जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली आ रही है. बताया जाता है कि हरमीत सिंह को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जम्मू कश्मीर के सांबा के एक गांव से पकड़ा. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व एमएलसी त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या के मामले में काफी समय से तलाश थी.
हरमीत के जम्मू कश्मीर में होने की जानकारी के आधार पर स्पेशल सेल ने उसे छापेमारी कर पकड़ लिया. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने पिछले हफ्ते जम्मू से एक युवक को भी गिरफ्तार किया था.
इस युवक को त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या का कबूलनामा इंटरनेट पर पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इंटरनेट पर त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या का कबूलनामा वायरल हो गया था.
अभी चंद रोज पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने 15 सितंबर को दिल्ली पुलिस ने वजीर हत्याकांड में ही राजू गंजा नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया था.