scorecardresearch
 

कानपुर: पुलिसकर्मियों की छेड़छाड़ और अश्लीलता से अधिकारी परेशान, 12 पर केस दर्ज, अब ऐसे निपटेंगे

पुलिस के अधिकारी भी अपने मातहतों की छेड़खानी और अश्लीलता की शिकायतों से परेशान हैं. पिछले एक साल में 12 से अधिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज हुए हैं. लिहाजा, ऐसे पुलिसकर्मियों को चिह्नित करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया गया है. यह पूरी कवायद अपनी छवि को सुधारने के लिए पुलिस अधिकारी करने जा रहे हैं.

Advertisement
X
साल भर में 12 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के खिलाफ रेप और छेड़छाड़ के केस हुए दर्ज.
साल भर में 12 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के खिलाफ रेप और छेड़छाड़ के केस हुए दर्ज.

महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की होती है. मगर, इस शहर के पुलिसकर्मियों का अलग ही रंगीन मिजाज है. आलम यह है कि एक साल में एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों पर लड़कियों और महिलाओं से छेड़खानी और रेप के आरोप लग चुके हैं. 

Advertisement

कानपुर पुलिस के अधिकारी भी अपने मातहतों की छेड़खानी और अश्लीलता की लगातार मिल रही शिकायतों से परेशान हैं. मंगलवार की रात को भी नौबस्ता इलाके में दो पुलिसकर्मियों पर एक महिला के कमरे में घुसकर उसके साथ अश्लीलता करने के आरोप लगा था. मामले में हरिओम और सुशांत राम नाम के दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. 

देखें वीडियो...

 

अधिकारियों ने उठाया छवि सुधारने का बीड़ा 
मगर, इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. लिहाजा, कानपुर के पुलिस अधिकारियों ने अब विभाग की छवि को खराब करने वाले कर्मचारियों की सफाई करने का बीड़ा उठाया है. ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है शहर के कमिश्नर बीपी जोगदंडे विभाग में ऐसे पुलिसकर्मियों की पूरी रिपोर्ट तलब की है. 

Advertisement

इनका रिकॉर्ड चेक किया जाएगा. इस तरह की छवि रखने वाले सभी पुलिसकर्मियों की पूरी छानबीन की जाएगी. उसके बाद उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके इन पर कानूनी और विभागीय, दोनों कार्रवाई की जाएगी. 

पिछले साल में दर्जनभर पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुए केस  

कानपुर पुलिस के लिए शर्मनाक बात यह है पिछले 1 साल के अंदर करीब दर्जनभर पुलिसकर्मियों के खिलाफ रेप के मामले दर्ज हो चुके हैं. चकेरी थाना क्षेत्र में तीन पुलिसकर्मियों पर रेप के आरोप लग चुके हैं. वहीं, बाबूपुरवा क्षेत्र में रेप पीड़िता की जांच करने में लगे पुलिसकर्मी ने उसे होटल में ले जाकर रेप किया था. 

बिल्हौर इलाके में भी एक पुलिसकर्मी पर छेड़खानी का आरोप लग चुका है. कर्नलगंज थाने में भी एक लड़की ने सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. घाटमपुर क्षेत्र में भी पुलिसकर्मी पर आरोप लगा था. ग्वालटोली इलाके में थाने का इंस्पेक्टर दूसरी महिला के साथ होटल में कमरे में बंद था, जिनको उनकी पत्नी ने खुद मौके पर पकड़ा था.

कॉल सेंटर में गोपनीय रूप से दर्ज करा सकेंगे शिकायत- ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर 

मामले में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनद प्रकाश तिवारी ने बताया कि कानपुर में पुलिस अब एक कॉल सेंटर बनाएगी. इसमें कोई भी पीड़ित महिला अपनी शिकायत सीधे गोपनीय रूप से दर्ज करा सकेगी. 

Advertisement

उन्होंने बताया, “हम कानपुर में नए साल में भीतर की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने जा रहे हैं. पुलिस कमिश्नर के आदेशानुसार हम अपने विभाग में भी इस तरह के पुलिसकर्मियों को चिह्नित करेंगे, जो समाज विरोधी कार्य में लिप्त हैं. इनकी पहचान करके इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”

Advertisement
Advertisement