इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस ने कस्टम ऑफिसर बनकर लोगों से लाखों रुपए ठगने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. कस्टम अधिकारी बनकर ठगी करने वाले रंजीत कुमार और अनुराग गुप्ता को आईजीआई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों ठग इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कस्टम ऑफिसर बनकर लोगों को फोन करते थे और उनके विदेशी पार्सल के नाम पर लाखों रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिया करते थे.
पुलिस को जम्मू-कश्मीर की रहने वाली सीमा देवी ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट कॉल करके बताया था कि उनका एक पार्सल मोरिस एंड्रयू ने लंदन से भेजा था. ठगों ने फोन के जरिए सीमा से कहा कि वो कस्टम ड्यूटी के तौर पर दिए गए अकाउंट में डेढ़ लाख रुपए जमा करवा दें. इसके बाद उनका पार्सल उन तक पहुंचा दिया जाएगा.
पीड़ित ने इस अकाउंट में डेढ़ लाख रुपए जमा करवा दिए. लेकिन कई दिनों तक पार्सल ना आने पर पीड़ित ने कथित कस्टम अधिकारीयों पर दोबारा फोन किया. लेकिन आरोपियों ने उनसे और पैसों की मांग की. इसके बाद पीड़ित ने अपनी शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी.
जांच में आईजीआई पुलिस को यह जानकारी मिली है कि ये बैंक अकाउंट 1 महीने पहले ही खुलवाया गया है, जोकि दिल्ली की लाजपत नगर ब्रांच का है. जांच में यह भी पता चल गया कि इस अकाउंट को रंजीत कुमार और अनुराग नाम के शख्स हैंडल कर रहे थे. इन दोनों के ही नाम एटीएम कार्ड और चेक बुक जारी की गई थी.
फिलहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 आधार कार्ड जो अलग-अलग नाम और पतों पर बने हुए हैं. 5 हाल ही में खुले बैंक अकाउंट की डिटेल, पासबुक, करीब एक दर्जन एटीएम कार्ड, एक दर्जन से ज्यादा सिम कार्ड और कई फर्जी बैंक अकाउंट के कागजात बरामद किए है.