दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस विश्नोई गैंग के दो कुख्यात गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. दोनों के मोबाइल फोन से पाकिस्तान, पोलैंड और कई दूसरे देशों के वर्चुअल नंबर बरामद हुए हैं. आतंकी कनेक्शन के एंगल से भी पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों गैंगस्टर से पूछताछ कर रही है. फिलहाल, दोनों पंजाब पुलिस की कस्टडी में हैं.
होमगार्ड और डिलीवरी बॉय की हत्या
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार दोनो गैंगस्टर सगे भाई हैं. पंजाब पुलिस इनसे मूसेवाला हत्याकांड के बारे में भी पूछताछ कर रही है. पुलिस के पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि पंजाब के मजीठा में एक होमगार्ड और एक जोमैटो डिलीवरी बॉय की टारगेट किलिंग में दोनों भाई शामिल थे. साथ ही दोनों हेरोइन की खरीद-फरोख्त से भी जुड़े हैं.
दुबई और पाकिस्तान से आए थे कई फोन
पूछताछ में यह बात भी पता चला है कि मूसेवाला हत्याकांड के बाद दोनों भाई के पास दुबई और पाकिस्तान से कई फोन कॉल्स आए थे. फोन करने वाले संदिग्धों ने कहा था कि मूसेवाल हत्याकांड हमने किया है. इस नाम पर जबरन वसूली प्रोटेक्शन मनी का धंधा और तेज करो. पुलिस के मुताबिक, पहले से ही दोनों भाई पर आर्म्स एक्ट और हत्या के कई मामले दर्ज हैं.
पंजाब पुलिस कर रही है पूछताछ
मामले में दिल्ली स्पेशल सेल के DCP राजीव रंजन ने बताया, "पकड़े गए दोनों गैंगस्टर पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले हैं. उनका नाम हीरा सिंह और लखमीर सिंह है. साथ ही दोनों भाई हैं. दोनों अमृतसर मजीठा में हुए दो हत्याकांड के मामले में वांटेड चल रहे थे. इन्हें दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, इनसे पंजाब पुलिस पूछताछ कर रही है."