scorecardresearch
 

उदयपुर: कन्हैयालाल मर्डर केस में 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, दो हत्यारों के अलावा बाकी 9 आरोपी कौन हैं?

उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड में एनआईए ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. जांच एजेंसी ने 2 पाकिस्तानी नागरिकों समेत 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. एनआईए ने आरोपियों के खिलाफ UAPA (गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम) और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

राजस्थान के उदयपुर में करीब 6 महीने पहले टेलर कन्हैयालाल की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2 पाकिस्तानी नागरिकों समेत 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. 

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक 48 वर्षीय कन्हैया लाल की 28 जून को उनकी दुकान के भीतर घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. हालांकि इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

NIA ने अपनी चार्जशीट में मोहम्मद रियाज अटारी, गौस मोहम्मद, मोहसिन खान, आसिफ हुसैन, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली, फरहाद मोहम्मद शेख, मोहम्मद जावेद, मुस्लिम खान उर्फ मुस्लिम रजा और पाकिस्तानी नागरिक सलमान और अबू इब्राहिम शामिल हैं. 

वहीं, जांच एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि हत्या और इसके वीडियो का प्रसार देश भर में लोगों के बीच दहशत और आतंक पैदा करने के लिए था. मामले की शुरुआती जांच के दौरान उदयपुर जिले के धानमंडी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था और बाद में NIA ने भी केस दर्ज किया था.

आरोपियों के खिलाफ एनआईए ने जयपुर में एक स्पेशल एनआईए कोर्ट में UAPA (गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम) और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया.

Advertisement

जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी कट्टरपंथी थे और भारत के भीतर और बाहर प्रसारित किए जा रहे आपत्तिजनक ऑडियो/वीडियो/मैसेज से प्रेरणा लेते थे. जांच से पता चला है कि आतंकवादी मॉड्यूल के रूप में काम कर रहे आरोपियों ने नूपुर शर्मा की टिप्पणी के मामले में बदला लेने के लिए साजिश रची थी.

एनआईए ने कहा कि आरोपियों ने कन्हैयालाल की फेसबुक पोस्ट के बाद घातक हथियार से उसकी दुकान में घुसकर हत्या की थी. अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने हत्या का एक वीडियो बनाया, जारी किया और इसे वायरल कर दिया. उन्होंने ये वीडियो आतंक फैलाने के इरादे से बनाया था. 

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement