scorecardresearch
 

उज्जैन: सांसद के नाम से ठगी करने वाला आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार, इस तरह लोगों को लगाया चूना

मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) ने सांसद के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को महाराष्ट्र से पकड़ा है. आरोपी पर थाने में केस दर्ज किया गया था. लगातार सर्चिंग की जा रही थी. आरोपी को अहमदनगर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में पुलिस ने आरोपी का असली नाम पता कर लिया है. अन्य राज्यों और इसके मूल निवास से आपराधिक प्रकरणों की जानकारी निकाली जा रही है.

Advertisement
X
सांसद के नाम से ठगी करने वाला आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार. (Representative image)
सांसद के नाम से ठगी करने वाला आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान का रहने वाला है आरोपी युवक
  • शादी कराने, नौकरी लगवाने के नाम पर की थी ठगी

उज्जैन में सांसद के नाम से ठगी करने वाले एक आरोपी को महाराष्ट्र के अहमदनगर से पुलिस (MP Police) ने गिरफ्तार किया है. साल 2021 में सांसद अनिल फिरोजिया के निज सचिव राहुल जाट ने इस मामले की शिकायत की थी. उन्होंने शिकायत में कहा था कि सांसद के नाम का उपयोग कर किसी ने कई लोगों से नौकरी लगवाने, शादी का झांसा देने और राम मंदिर के नाम पर चंदा वसूलने का काम किया है. पुलिस ने मामले केस दर्ज किया था. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, उज्जैन में सांसद के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, यह आरोपी उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया के नाम से लोगों को कॉल करके उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देता था. शादी कराने का झांसा देता था और राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा भी मांगने की बात सामने आई है. मामले में सांसद फिरोजिया के निज सचिव राहुल जाट ने शिकायत की थी. इस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था.

राजस्थान का रहने वाला है आरोपी

माधव नगर थाना टीआई मनीष लोधा ने बताया कि कई जगहों से जानकारियां निकाल कर आरोपी को महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक होटल से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी राजस्थान का रहने वाला है. उससे पूछताछ की जा रही है. उसका असली नाम और पहचान के आधार पर अन्य राज्यों और उसके मूल निवास क्षेत्र में उसके आपराधिक प्रकरणों का पता लगाया जा रहा है. पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement