scorecardresearch
 

जमीं खा गई या आसमां निगल गया...शाइस्ता और जैनब की 'इद्दत' मियाद भी हो चुकी पूरी, मगर पुलिस पीट रही सिर्फ लकीर

UP News: इस्लामिक परंपरा के मुताबिक, कोई भी मुस्लिम महिला अपने शौहर की मौत के बाद 4 महीने 10 दिन तक एकांत में रहती है. 'इद्दत' के समय विधवा महिला, महिलाओं को छोड़ किसी से भी नहीं मिल सकती है. विधवा को बस अपने भाई और बेटे से ही मिलने की इजाजत दी जाती है. विधवा महिलाएं ऐसे कमरे में रहती हैं, जहां सूरज की रौशनी तक नहीं पड़ती.

Advertisement
X
शाइस्ता परवीन और जैनब फातिमा अब तक फरार हैं. (फाइल फोटो)
शाइस्ता परवीन और जैनब फातिमा अब तक फरार हैं. (फाइल फोटो)

प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की इद्दत की मियाद भी पूरी हो चुकी है. अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं के अलावा आयशा नूरी की तलाश तेज कर दी है. हालांकि, अब तक पुलिस लाखों खर्च करके सिर्फ लकीर पीट रही है. 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन समेत 5 लाख रुपये के इनामिया आरोपियों का 180 दिनों बाद भी कोई पता नहीं चल पा रहा है.   

Advertisement

इस्लामिक परंपरा के मुताबिक, कोई भी मुस्लिम महिला अपने शौहर की मौत के बाद 4 महीने 10 दिन तक एकांत में रहती है. 'इद्दत' के समय विधवा महिला, महिलाओं को छोड़ किसी से भी नहीं मिल सकती है. विधवा को बस अपने भाई और बेटे से ही मिलने की इजाजत दी जाती है. विधवा महिलाएं ऐसे कमरे में रहती हैं, जहां सूरज की रौशनी तक नहीं पड़ती. ऐसे वक्त में न तो महिला मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकती है और न ही किसी गैर पुरुष से बातचीत कर सकती है. इद्दत को शौहर के इंतकाल के बाद काफी अहम भी माना जाता है.  

फरार आरोपियों की तलाश में लकीर पीट रही पुलिस

आरोपियों की गुरफ्तारी के लिए पुलिस कभी हटवा, मारियाडीह गांव में दबिश दे रही है. कभी जिले और जिले के बाहर. लेकिन न तो 50 हज़ार की इनामिया शाइस्ता परवीन हाथ लगी और न ही अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा. वहीं, जैनब की बहन आयशा नूरी के साथ 5 लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान के साथ गुलाम भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े. 

Advertisement

शहर में लगाए गए है हाईटेक AI युक्त CCTV कैमरे

लेकिन पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी का जो प्लान अब बनाया है, उससे लगता है कि फरार आरोपी जल्द पुलिस के हत्थे चढ़ेंगे. शहर भर में लगे हाईटेक सीसीटीवी कैमरों के ज़रिए पुलिस ने निगरानी तेज़ कर दी है. प्रयागराज पुलिस ने फरार चल रहे छोटे और बड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए नई योजना तैयार की है. 

डीसीपी ट्रैफिक अभिनव त्यागी के मुताबिक, इस योजना के तहत पुलिस 5 हज़ार हाईटेक HD सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कर फरार चल रहे अपराधियों पर शिकंजा कसेगी. इन हाईटेक सीसीटीवी कैमरे में एआई डिवेलप किया गया है. एआई का मतलब है कि ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरों से लैस हैं. इसमें अपराधियों की तस्वीरें तक अपलोड की गई हैं. उनसे मिलते-जुलते अपराधी इस कैमरे के इर्द-गिर्द या कैमरे की रेंज में आएंगे तो पुलिस के पास हाई अलर्ट मैसेज तत्काल पहुंच जाएगा. 

शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर रही पुलिस 

पुलिस ने उन स्थानों पर भी  हाईटेक कैमरों को लगाया है, जहां फरार चल रहे अपराधी और माफिया अतीक अहमद संबंधित अपराधियों का मूवमेंट अधिक रहता है. पुलिस मान रही है कि अब वह दिन दूर नहीं जब इन हाईटेक सीसीटीवी कैमरों के जरिए फरार चल रहे अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. सबसे ज्यादा पुलिस ने माफिया ब्रदर्स के संबंधित क्षेत्रों में इन हाईटेक सीसीटीवी कैमरे को इंस्टॉल किया है. 

Advertisement

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या 

बता दें कि बदमाशों ने बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल पर 24 फरवरी 2023 को गोलीबारी कर दी थी. उमेश पाल गाड़ी से निकलकर जब अपने घर की ओर भागे, तब बदमाशों ने उनको निशाना बनाकर बम भी फेंके थे. 

उमेश पाल और दो गनर की हुई थी हत्या 

इस हमले में गंभीर रूप से घायल उमेश पाल और उनके दो गनर को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए तत्काल स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई थी. उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का नाम सामने आया था. अतीक अहमद और अशरफ अहमद पर उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा था. 

मारे जा चुके कई आरोपी 

उमेश पाल की हत्या के मामले में उनकी पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद, अतीक की पत्नी शाइस्ता, बेटे असद के साथ ही शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ केस दर्ज किया था. इनमें से अतीक और अशरफ समेत छह आरोपी मारे जा चुके हैं. शाइस्ता, गुड्डू मुस्लिम और अशरफ की बीवी जैनब समेत अन्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

Advertisement

 
ये भी पढ़ें:- आयशा, उंजेला, मंतशा, शाइस्ता और जैनब, UP पुलिस के लिए सिरदर्द बनीं ये 5 लेडी

ये भी पढ़ें:- शाइस्ता, जैनब और आफशां... माफिया को पकड़ना आसान लेकिन पत्नी बनीं UP पुलिस के लिए मुसीबत

Advertisement
Advertisement