अतीक-अशरफ हत्याकांड और असद के एनकाउंटर के बाद इस मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. सामने आया है कि उमेश पाल हत्याकांड की प्लानिंग अतीक फैमिली बहुत पहले से कर रही थी. इसकी तस्दीक एक वीडियो के जरिए भी हुई है. वीडियो 9 अक्टूबर 2022 का है. इसमें असद उस पिस्टल को चेक कर रहा है, जिससे उसने उमेश पाल हत्याकांड में उसके ऊपर फायर झोंका था. पुलिस को असद के पास मिले मोबाइल में इसका वीडियो मिला है.
अक्टूबर 2022 में बनाई थी वीडियो
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड को इसी साल फरवरी 2023 में अंजाम दिया गया था. इसमें असद के साथ मिलकर माफिया अतीक अहमद के कई गुर्गों ने उमेश पाल को उनके ही घर के पास घेरकर मारा था. पुलिस के मुताबिक, असद ने उमेश पाल हत्याकांड में colt pistol का प्रयोग किया था. इसी पिस्टल को चेक करने का वीडियो उसके फोन से बरामद हुआ है. असद ने पिस्टल को चेक करते हुए इसकी वीडियो बनाई थी और बाद में इसी वीडियो को बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को डराने के लिए भेजा था. मोहम्मद मुस्लिम ने ऐसा दावा किया है कि इस वीडियो को असद ने उसे डराने के लिए भेजा था. वीडियो 9 अक्टूबर 2022 का है.
जेल से माफिया राज चला रहा था अतीक
बता दें कि अतीक अपना माफिया राज जेल से ही चला रहा था और कई बिल्डर्स और अन्य पैसे वाले लोगों को जेल से ही फोन करके धमकाता भी था. अतीक ऐसा वसूली करने के लिए करता था. इसी की जद में आया था बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम. अतीक अहमद जेल ही फोन करके धमकियां देता था, और फिर उसका बेटा असद ग्राउंड पर उन धमकियों के अनुसार ही एक्शन लेता था.
अतीक की धमकी को ग्राउंड पर सच साबित करता था असद
अतीक के गुर्गों के बीच असद की अच्छी-खासी 'इज्जत' थी और वे सब 20 साल के असद को छोटे सांसद कहकर बुलाते थे. असद इसी के बल पर अपना भौकाल बना कर रखता था और फिर अतीक के इशारों पर लोगों से वसूली करता था. इसी साल की शुरुआत में अतीक अहमद ने जेल से ही एक बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को धमकी दी थी. ये धमकी पैसे देने के लिए दी गई थी.
बिल्डर मुस्लिम को धमकाने की ऑडियो आई थी सामने
इसके बाद 9 जनवरी को अतीक के बेटे असद ने मोहम्मद मुस्लिम को फोन किया था. मुस्लिम ने फोन नहीं उठाया तो असद ने उसे धमकी भरा मैसेज भेजा. इस मैसेज से बिल्डर डर गया और फिर उसने फोन उठाया. इसके बाद असद और मोहम्मद मुस्लिम की बातचीत शुरू हुई. इस बातचीत का जो ऑडियो सामने आया है, उससे ये जाहिर हो रहा है कि ये बातचीत उमेश पाल हत्याकांड के लिए पैसे जुटाने के लिए की जा रही है. इस ऑडियो में असद, बिल्डर मुस्लिम को लगातार अपने भाई से पेशी के दौरान मिलने के लिए कह रहा है, साथ ही उसे 'खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है,' वाला मुहावरा कहकर उसे इशारे से धमका भी रहा है.
दावा, गन का वीडियो बना कर भी भेजा
असद ने बिल्डर मुस्लिम को यह भी कहकर धमकाया था कि आपका मकान उसी गली में है न, यानि कि वह कहना चाहता था कि कहां रहते हो, कहां जाते हो हम सब जानते हैं. असद एक बार उसके घर भी पहुंच गया और धमकाते हुए दरवाजा खोलने के लिए कहा था. बिल्डर मुस्लिम ने असद के फोन से मिले गन के वीडियो के लिए कहा है कि, असद ने उसे धमकाने के लिए ये वीडियो भेजा था.