scorecardresearch
 

Unnao: मुंह पर मास्क और हाथों में रूमाल... नौकरी के पहले दिन ही अस्पताल की दीवार पर लटका मिला लड़की का शव

Unnao news: न्यू जीवन हॉस्पिटल का संचालन बीते 25 अप्रैल को ही शुरू हुआ था. बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया था. इसी अस्पताल की दीवार से 19 साल की लड़की का शव लटका मिला.

Advertisement
X
अस्पताल के पीछे की दीवार पर लटका युवती का शव.
अस्पताल के पीछे की दीवार पर लटका युवती का शव.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हॉस्पिटल में नौकरी करने आई युवती की संदिग्ध मौत
  • नौकरी के पहले दिन लड़की का अस्पताल के पीछे लटका मिला शव
  • परिजनों में जताई रेप के बाद हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में अस्पतालकर्मी एक लड़की की संदिग्ध मौत से हंगामा मचा है. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. नौकरी के पहले दिन ही अस्पताल की 12 फीट ऊंची दीवार में लगे सरिए से युवती का लटका हुआ शव मिला था.

Advertisement

दरअसल, जनपद के बांगरमऊ इलाके के हरदोई-उन्नाव मार्ग किनारे गांव दुल्लापुरवा के पास नया हॉस्पिटल (न्यू जीवन हॉस्पिटल) खुला है. जहां शुक्रवार को एक 19 साल की लड़की नौकरी करने आई थी. पहले ही दिन उसकी नाइट ड्यूटी लगा दी गई थी, और दूसरे दिन यानी शनिवार सुबह ही अस्पताल के पिछले हिस्से में दीवार से निकल रहे लोहे के सरिए से उसका शव लटकता मिला.   

सीने और दीवार के बीच दबे थे हाथ

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि फंदे पर लटकी मृतका के मुंह पर मास्क और हाथों में एक रूमालनुमा एक कपड़ा था. साथ ही दोनों हाथ सीने और दीवार के बीच दबे हुए थे. इसके बाद पुलिस ने शुरुआती जांच और पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 

रेप के बाद हत्या की आशंका

Advertisement

वहीं, घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने बेटी की रेप के बाद हत्या की आशंका जताई. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हॉस्पिटल के चांद आलम, नूर आलम, अनिल समेत एक अज्ञात के खिलाफ गैंगरेप और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. इन आरोपियों को अब हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.   

8 बहनों में चौथे नंबर की थी 

बताया जा रहा है कि टकाना थाना इलाके की रहने वाली युवती 8 बहनों में चौथे नंबर की थी. हाल ही में शुरू हुए अस्पताल में वह नौकरी करने आई थी ताकि अपने परिवार की गृहस्थी चलाने में सहयोग कर सके. उसे हॉस्पिटल स्टाफ के सहयोगी के तौर पर रखा गया था.   

रात को रूम में सो रही थी 

उधर, इस मामले में अस्पताल स्टाफ ने बताया कि नाइट ड्यूटी के दौरान युवती बीती रात अंदर रूम में सोई हुई थी, लेकिन सुबह उसका शव बाहर दीवार पर लटके होने की बात सामने आई. 

 

Advertisement
Advertisement