scorecardresearch
 

बिहार के PFI मामले से जुड़े नूरुद्दीन उर्फ जंगी को यूपी ATS ने किया अरेस्ट, पटना पुलिस को सौंपा

बिहार के पटना में आतंकी मॉड्यूल का खुलासा होने के बाद अब PFI कनेक्शन को लेकर मामला सामने आने के बाद पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. इसी सिलसिले में यूपी एटीएस ने लखनऊ से नूरुद्दीन उर्फ जंगी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
ATS ने नूरुद्दीन उर्फ जंगी को किया अरेस्ट. (Representational image)
ATS ने नूरुद्दीन उर्फ जंगी को किया अरेस्ट. (Representational image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएफआई मामले में पटना पुलिस कर रही थी तलाश
  • अब तक कई अन्य आरोपी हो चुके हैं अरेस्ट

बिहार के पटना टेरर मॉड्यूल केस में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बिहार के फुलवारी शरीफ में टेरर मॉड्यूल का SIMI-PFI कनेक्शन सामने आया है. बिहार के PFI कनेक्शन में लखनऊ से नूरुद्दीन उर्फ जंगी को गिरफ्तार किया गया है. पटना पुलिस के इनपुट पर यूपी एटीएस ने नूरुद्दीन उर्फ जंगी को लखनऊ से गिरफ्तार किया और पटना पुलिस को सौंप दिया. पटना पुलिस PFI कनेक्शन मामले में नूरुद्दीन की तलाश कर रही थी. वह पटना से भागकर लखनऊ में आकर छिपा था. बताया जा रहा है कि पीएफआई के सदस्यों की वह कोर्ट में पैरवी करता था.

Advertisement

बता दें कि पटना टेरर मॉड्यूल केस में गिरफ्तार किए गए लोग एक खास समुदाय के लोगों को ट्रेनिंग दे रहे थे. इसके बाद इस पूरे मामले की जांच एनआईए ने भी शुरू कर दी है. पटना पुलिस ने फुलवाशरीफ से अतहर परवेज और मोहम्मद जलालुद्दीन को गिरफ्तार किया था. इसके बाद मरगूब दानिश, अरमान मलिक और शब्बीर आलम को अरेस्ट किया गया.

नूरुद्दीन उर्फ जंगी
नूरुद्दीन उर्फ जंगी. (File Photo)

पटना पुलिस का दावा है कि खास समुदाय के लड़कों का ब्रेनवॉश करने के बाद उन्हें प्रशिक्षण सिमी का सदस्य अतहर परवेज दे रहा था.अतहर परवेज का भाई मंजर आलम पटना के गांधी मैदान में साल 2013 में पीएम मोदी की हुंकार रैली और बोध गया में हुए बम धमाकों के गिरफ्तार हुआ था. वो फिलहाल जेल में है. पुलिस ने कहा था कि दोनों संदिग्ध आतंकवादियों के तार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) से जुड़े हैं. पुलिस ने इन दोनों के पास से पीएफआई का झंडा, बुकलेट, पंपलेट और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं. जिसमें भारत को 2047 तक इस्लामिक मुल्क बनाने का जिक्र किया गया था.

Advertisement
Advertisement