scorecardresearch
 

सीमा हैदर से यूपी ATS की पूछताछ पूरी, पाकिस्तान भेजने पर अब गृह विभाग लेगा फैसला

यूपी पुलिस ने सीमा हैदर और सचिन मीणा के बीच दोस्ती होने से लेकर सीमा का अपने बच्चों के साथ भारत आने तक की पूरी जानकारी शेयर की है. साथ ही यह भी बताया है कि उसके पास लाखों की रकम कहां से आई थी. सीमा और सचिन के साथ यूपी एटीएस की पूछताछ भी पूरी हो गई है.

Advertisement
X
यूपी एटीएस की सीमा हैदर से पूछताछ हुई पूरी (aajtak).
यूपी एटीएस की सीमा हैदर से पूछताछ हुई पूरी (aajtak).

सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा से यूपी एटीएस (UP ATS) की पूछताछ लगभग पूरी हो गई है. साथ ही सेंट्रल एजेंसियों ने भी दोनों से पूछताछ की है. पूछताछ के दौरान यूपी एटीएस को सीमा हैदर के जासूसी के जुड़े कोई सबूत नहीं मिले हैं. अब एटीएस अपनी जांच रिपोर्ट यूपी के गृह विभाग को भेजेगी. इसके बाद सीमा हैदर और उसके चार बच्चों को पाकिस्तान डिपोर्ट करने की कार्रवाई पर फैसला लेगी. लखनऊ से एसएसपी एटीएस अभिषेक सिंह की टीम ने पूछताछ पूरी की है.

Advertisement

वहीं, यूपी पुलिस के स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने सीमा हैदर और सचिन से जुड़ी डिटेल जारी की है. कहा जा रहा है कि सीमा हैदर के द्वारा अपने चार बच्चों के साथ भारत में घुसने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. सीमा के पास से दो वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल फोन, 5 पाकिस्तानी अधिकृत पासपोर्ट और एक ऐसा पासपोर्ट जिसमें आधार और नाम नहीं है मिला है. जिनकी जांच की जा रही है. 

सीमा हैदर और यूपी स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (File photo).

यूं हुई सीमा और सचिन की मुलाकात

यूपी पुलिस ने बताया है कि सचिन मीणा और पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर ऑनलाइन गेम PUBG के माध्यम से साल 2020 में एक दूसरे के संपर्क में आए थे. 15 दिन की मुलाकात में दोनों ने अपने मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए थे और फिर उनके बीच व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू हो गई थी.  नंबर शेयर किए थे और व्हाट्सएप ऐप पर एक दूसरे से बात करने लगे थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें... क्या सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा? यूपी के स्पेशल DG प्रशांत कुमार ने दिए बड़े संकेत

नेपाल में मिले, होटल में साथ रहे सचिन और सीमा

पहली बार सीमा हैदर 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान से निकली थी. 10 मार्च 2023 को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट फिर वहां से शारजाह एयरपोर्ट आई थी. इसके बाद नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पहुंची थी. 17 मार्च को इसी रूट से नेपाल से वापस चलकर 18 मार्च को पाकिस्तान कराची एयरपोर्ट पहुंच गई थी. 

वहीं, ग्रेटर नोएडा का रहने वाला सीमा का प्रेमी सचिन मीणा 8 मार्च 2023 को परी चौक गौतमबुद्धनगर से गोरखपुर पहुंचा था. 9 मार्च को गोरखपुर से सोनाली बॉर्डर होते हुए काठमांडू नेपाल के लिए निकला. 10 मार्च की सुबह काठमांडू पहुंचा था. इसके बाद सीमा और सचिन न्यू बस अड्डा पार्क के पास न्यू विनायक होटल में रूम में साथ रुके थे.

 

 

बच्चों को लेकर पाकिस्तान से नेपाल होते हुए भारत पहुंची सीमा हैदर

दूसरी बार सीमा हैदर 10 मई 2023 को 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान से अपने चारों बच्चों के साथ नेपाल के लिए निकली. हवाई यात्रा कर कराची पहुंची फिर कराची से काठमांडू आई. यहां से 11 मई की सुबह काठमांडू (नेपाल) पहुंची. सीमा अपने चारों बच्चों के लेकर बस से पोखरा पहुंची. यहां होटल में किराए का कमरा लेकर रात भर रुकी.

Advertisement

12 मई को सुबह अपने चारों बच्चों के साथ पोखरा से बस से जनपद सिद्धार्थनगर (रूपनडेडी-खुनवा बॉर्डर) से भारत में प्रवेश किया. यहां से लखनऊ-आगरा होते हुए गौतमबुद्धनगर (नोएडा) के बस स्टैंड पर उतरी. सीमा के प्रेमी सचिन मीणा ने पहले से ही ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में किराए का कमरा ले रखा था. तब से सीमा अपने चारों बच्चों और सचिन के साथ इसी किराए के घर में रह रही है.  

गुलाम मुझे तंग मत करो, अपने बच्चे संभालो...', सीमा हैदर ने पति को भेजा  मैसेज - Seema haider sent voice message to husband ghulam saudia arabia  viral audio lclt - AajTak

गुलाम हैदर हर महीने भेजता था 80 हजार रुपए

यूपी पुलिस का कहना है कि पूछताछ में सामने आया है कि सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर जो 2019 में काम करने के लिए सऊदी अरब गया था. सीमा हैदर को खर्च के लिए 70-80 हजार रुपए महीने भेजता था. मकान का किराया, बच्चों की स्कूल फीस, घर खर्च के बाद सीमा 20-25 हजार रुपए की बचत करती थी. उसने अपने गांव में 1 लाख रुपए की 20 महीने की 2 कमेटी (लोगों के समूह द्वारा पैसे जोड़े जाना) भी डाल रखी थी.

साल 2021 में दोनों कमेटियों के खुलने के बाद सीमा को 2 लाख रुपए मिले. इस तरह साल का 4 से 5 लाख रुपए सालाना बच जाता था. सीमा अपनी बचत को सारा पैसा मकान मालिक की बेटी के पास रखती थी. एक लाख हैदर के पिता ने भेजे थे. इसके अतिरिक्त एक बार हैदर ने ढाई लाख सऊदी से एक साथ सीमा को भेजे थे. रिश्तेदारों की मदद से एक लाख 20 हजार रुपए से 39 गज का मकान सीमा ने अपने नाम से खरीद लिया था. 3 महीने बाद जनवरी 2022 में मकान सीमा ने 12 लाख रुपए खरीदा गया मकान बेच दिया था, क्योंकि उसे सचिन के पास आना था.

Advertisement

नहीं मिले जासूस होने के सबूत

यूपी पुलिस का कहना है कि अभी तक पूछताछ और जांच पड़ताल में सीमा हैदर के पाकिस्तानी जासूस होने के सबूत नहीं मिले हैं. जांच जारी है. फिलहाल यह मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है.

 

Advertisement
Advertisement