scorecardresearch
 

बागपतः बदमाशों ने लोहा कारोबारी को छोड़ा, मांगी थी एक करोड़ की फिरौती

मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल ने मीडिया को बताया कि कारोबारी आदेश जैन के अपहरण की घटना के बाद यूपी एसटीएफ सहित 8 टीम इस केस पर काम कर रही थीं. जिसमें गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर के अलावा हरियाणा के सोनीपत जिले की पुलिस टीम भी शामिल थी.

Advertisement
X
कारोबारी की तलाश में यूपी पुलिस के साथ-साथ हरियाणा पुलिस भी लगी थी
कारोबारी की तलाश में यूपी पुलिस के साथ-साथ हरियाणा पुलिस भी लगी थी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुकान के सामने से कारोबारी को किया था अगवा
  • अपहरण के बाद मांगी थी एक करोड़ की फिरौती
  • सोनीपत पुलिस की टीम भी कर रही थी तलाश

उत्तर प्रदेश के बागपत में फिरौती के लिए अगवा किए गए लोहा कारोबारी को पुलिस ने महज 12 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया. बड़ौत थाना क्षेत्र से लोहे का कारोबार करने वाले आदेश जैन का अपहरण कर लिया गया था. घटना के वक्त वे घर से दुकान जा रहे थे. अपहरणकर्ताओं ने परिवार वालों से एक करोड़ की फिरौती मांगी थी. एडीजी मेरठ ने खुद आदेश जैन की बरामदगी की जानकारी मीडिया को दी.

Advertisement

मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल ने मीडिया को बताया कि कारोबारी आदेश जैन के अपहरण की घटना के बाद यूपी एसटीएफ सहित 8 टीम इस केस पर काम कर रही थीं. जिसमें गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर के अलावा हरियाणा के सोनीपत जिले की पुलिस टीम भी शामिल थी. एडीजी ने बताया कि बदमाश अपह्रत व्यापारी को खेकड़ा क्षेत्र के रटौल कस्बे में छोड़कर फरार हो गए.

देखें: आजतक LIVE TV 

जहां से पुलिस ने उन्हें सकुशल बरामद कर लिया. पीड़ित कारोबारी आदेश जैन के मुताबिक सुबह के समय उनका अपहरण किया गया था. अपहरणकर्ता की भाषा लोकल व हरियाणवी थी. आदेश जैन ने खुलासा करते हुए बताया कि जिस वक्त उनका अपहरण हुआ तो बदमाशों ने कहा कि गलती से उनका अपहरण हो गया है, जबकि वो किसी दूसरे शख्स को अगवा करने आए थे.

Advertisement

उधर, एडीजी राजीव सभरवाल के मुताबिक बदमाशों के बारे में कुछ अहम सुराग मिले हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल, बदमाशों के बारे में उन्होंने मीडिया अधिक जानकारी शेयर नहीं की.

गौरतलब है कि बागपत जनपद के बड़ौत थाना क्षेत्र से लोहा कारोबारी आदेश जैन को उस वक्त अगवा किया गया था, जब वे सुबह के वक्त अपनी दुकान पर जा रहे थे. दुकान के सामने से ही गाड़ी सवार बदमाशों ने उनका अपहरण किया था. अपहरण के बाद बदमाशों ने एक करोड़ की फिरौती मांगी थी. उनकी दुकान पर काम कर रहे मजदूरों ने इस बात की सूचना उनके घरवालों को दी थी. अब कारोबारी के परिवार के साथ-साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली है.

(बागपत से दुष्यंत त्यागी की रिपोर्ट)

 

Advertisement
Advertisement