Baghpat wanted criminal encounter: उत्तर प्रदेश के बागपत में 50,000 रुपये के इनामी एक बदमाश को पुलिस ने आखिरकार एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में चोट आई है. पुलिस ने इस वारदात के बाले में मंगलवार को जानकारी दी.
बागपत में तैनात पुलिस उपाधीक्षक (DSP) प्रीता सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि बदमाश की पहचान पचास हजार के इनामी हर्ष जोगी के तौर पर की गई है. सोमवार की रात चांदीनगर थाना क्षेत्र से एक शॉर्ट एनकाउंटर के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है.
सर्किल ऑफिसर प्रीता सिंह के मुताबिक, आरोपी हर्ष जोगी को एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चांदीनगर थाना इलाके में घेर लिया था. खुद को फंसता देख शातिर बदमाश हर्ष ने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी. बाद में उसे घेर लिया गया और फिर उसकी गिरफ्तारी हुई.
पुलिस अधिकरी ने बताया कि आरोपी बदमाश के कब्जे से एक पिस्तौल, कुछ कारतूस और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है। प्रीता सिंह ने आगे बताया कि बागपत जिले में हर्ष जोगी के खिलाफ हत्या समेत तीन मामले लंबित हैं.