scorecardresearch
 

कतर्नियाघाट वाइल्डलाइफ सेंचुरी में बड़ी वारदात, 20 नेपाली नागरिकों ने 3 वन चौकियों में लगाई आग

बहराइच में कतर्नियाघाट डिवीजन के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) बी शिव शंकर ने बताया कि एक नेपाली नागरिक को कुछ दिन पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. उसी से नाराज 20-25 नेपाली नागरिकों ने हंगामा किया और इलाके की तीन वन चौकियों में आग लगा दी, फिर वे सभी नेपाल भाग गए.

Advertisement
X
सभी आरोपी आगजनी के बाद सीमा पार नेपाल भाग गए
सभी आरोपी आगजनी के बाद सीमा पार नेपाल भाग गए

Katarniaghat Wildlife Sanctuary Forest Posts Arson: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में 20 से अधिक नेपाली नागरिकों ने कतर्नियाघाट वन्यजीव अभ्यारण्य (Katarniaghat Wildlife Sanctuary) में तीन अस्थायी वन चौकियों में आग लगा दी. आरोपियों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब उनके साथी नागरिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आगजनी की वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी नेपाल भाग गए.

Advertisement

इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए बहराइच में कतर्नियाघाट डिवीजन के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) बी शिव शंकर ने पीटीआई को बताया कि पिछले साल नवंबर में अवैध रूप से पेड़ काटने के आरोप में 10 नेपाली नागरिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और तभी से उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात वन कर्मियों ने कतर्नियाघाट वन रेंज के धर्मपुर जंगल में शक के आधार पर एक नेपाली नागरिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. हालांकि, पूछताछ के बाद पता चला कि वह व्यक्ति घटना में शामिल नहीं था और उसे छोड़ दिया गया.

प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) बी शिव शंकर ने आगे बताया कि इस बीच, इस घटना से नाराज 20-25 नेपाली नागरिकों ने हंगामा किया और इलाके की तीन वन चौकियों में आग लगा दी, जिसके बाद वे नेपाल भाग गए.

Advertisement

डीएफओ ने कहा कि इस मामले में पुलिस केस दर्ज करने या वन विभाग के नियमों के तहत आवश्यक कार्रवाई करने का फैसला वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के आधार पर लिया जाएगा. बताते चलें कि बहराइच में कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य नेपाल-भारत सीमा के करीब स्थित है.

Live TV

Advertisement
Advertisement