उत्तर प्रदेश के दो बाहुबलियों मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद पर योगी सरकार का शिकंजा कसता जा रहा है. एक तरफ मुख्तार अंसारी के रिश्तेदारों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई शुरू कर दी है तो दूसरी ओर अतीक अहमद के बड़े बेटे मोहम्मद उमर ने सरेंडर कर दिया था. उमर पर दो लाख रुपये का इनाम था.
आइए जानते हैं कि यूपी के इन दो बाहुबलियों के परिवारों पर क्या-क्या ताबड़तोड़ एक्शन हुआ, जानिए पिछले 48 घंटे में क्या-क्या जब्त हुआ, कैन-कौन गिरफ्तार हुआ-
शुरुआत, उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी से करते हैं. मुख्तार अंसारी के 12 ठिकानों पर छापामारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्तार के करीबियों को नोटिस भेजा है. ईडी ने मुख्तार अंसारी के ससुर जमशेद रजा, साला अतीफ रजा और लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर शादाब को बयान के लिए यह नोटिस भेजा है.
सूत्रों की माने तो ईडी को छापेमारी में मुख्तार अंसारी से जुड़ी 100 से अधिक बेनामी संपत्ति के दस्तावेज और जानकारियां हाथ लगी हैं. लखनऊ में शत्रु संपत्ति पर बिल्डरों के द्वारा मुख्तार अंसारी के नाम पर बनाए गए अपार्टमेंट भी ईडी की रडार पर आ गए हैं. लखनऊ के एक बड़े बिल्डर के ठिकानों पर भले ही ईडी की टीम ने छापेमारी ना की हो लेकिन ईडी को मुख्तार अंसारी और उस नामी बिल्डर का कनेक्शन जरूर पता लग गया है.
ईडी का शिकंजा कसने के साथ ही मुख्तार अंसारी के परिजनों की संपत्ति की कुर्की जारी है. मुख्तार अंसारी के करीबी के 12 करोड़ 96 लाख कि संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया गया है. दो मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की कीमत लगभग 12 करोड़ 96 लाख है. यह गाजीपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद बाईपास रोड पर बना है.
इसके अलावा मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कई अन्य राज्यों में भी अब्बास अंसारी की तलाश की जा रही है. लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग के मामले में अब्बास अंसारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर रखा है.
अब बात दूसरे बाहुबली अतीक अहमद की. अतीक अहमद इन दिनों गुजरात के साबरमती जेल में बंद है. उसकी संपत्तियों को कुर्क करने का सिलसिला जारी है. माफिया अतीक अहमद की 75 करोड़ की और अवैध संपत्ति कुर्क होगी. प्रयागराज के डीएम ने अवैध संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है. पुलिस को 6 सितंबर तक कार्रवाई कर डीएम को रिपोर्ट सौंपनी है. कुछ दिन पहले ही धूमनगंज पुलिस ने अतीक अहमद की 24 करोड़ की संपत्ति कुर्क किया था.
धूमनगंज व पूरामुफ्ती थाना पुलिस अहमद की अवैध संपत्तियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने कौशांबी जिले में अतीक की पत्नी शाइस्ता के नाम 8 बीघा जमीन का पता लगाया है. इसके अलावा शाइस्ता के नाम से हाईवे पर भी 50 बीघा जमीन भी मिली है. रहीमाबाद में अतीक के नाम से सवा दो बीघा प्रॉपर्टी की जानकारी मिली है.
इन तीनों प्रॉपर्टी को कुर्क करने के लिए एसएसपी के जरिए डीएम से अनुमति मांगी गई थी. पुलिस गैंगस्टर एक्ट की धारा 14-1 के तहत माफियाओं की अवैध संपत्तियां कुर्क कर रही है. बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में बंद है. बाहुबली का छोटा बेटा अली अहमद नैनी सेंट्रल जेल में बंद है और अब बड़े बेटे उमर ने सरेंडर कर दिया है.
मोहम्मद उमर, माफिया अतीक अहमद का सबसे बड़ा बेटा है. लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल को अगवा कर देवरिया जेल में ले जाकर पिटाई करने के मामले में उसके खिलाफ दिसंबर 2018 में लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर करीब छह महीने बाद कृष्णा नगर थाने में दर्ज एफआईआर को ही आधार बनाते हुए सीबीआई लखनऊ की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है.