उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गुरुवार को बिहार पुलिस का एक उपनिरीक्षक (Sub Inspector) शराब की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. यूपी पुलिस ने उसे उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वो अपनी कार में शराब और बीयर भरकर ले जा रहा था.
बलिया के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) कृपा शंकर ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि बलिया शहर कोतवाली पुलिस ने बिहार पुलिस के उपनिरीक्षक रवि किशन पाराशर को यमुना बांध चाबी घाट के पास से गिरफ्तार किया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी सब इंस्पेक्टर अपनी कार में भारी मात्रा में अवैध भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) और बीयर लेकर जा रहा था.
ASP (साउथ) कृपा शंकर ने आगे बताया कि बिहार पुलिस के उपनिरीक्षक रवि किशन पाराशर के कब्जे से जब्त की गई शराब की कुल मात्रा 121.60 लीटर थी. उन्होंने बताया कि बिहार में शराब की खपत और बिक्री प्रतिबंधित है, जिससे तस्करी की घटनाएं बढ़ गई हैं.
आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बाद से ही ऐसी घटनाएं सामने आती रही हैं. आए दिन तस्कर शराब तस्करी के नए-नए तरीके निकालते हैं. और पकड़े जानें पर उनके हैरान करने वाले तस्करी के तौर तरीकों का खुलासा होता है.