scorecardresearch
 

Ballia Crime: दहेज की मांग को लेकर किया पत्नी का मर्डर, आरोपी पति समेत तीन गिरफ्तार, सास फरार

शिकायतकर्ता पिता ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी कुमकुम को उसके पति और ससुराल वाले दहेज की मांग पूरी न कर पाने के कारण अक्सर पीटते थे. उसका उत्पीड़न करते थे. वो उस पर रहम नहीं खाते थे.

Advertisement
X
आरोपी पति ने दहेज की खातिर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. (प्रतीकात्मक फोटो)
आरोपी पति ने दहेज की खातिर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. (प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से दहेज हत्या का एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां दहेज की मांग को लेकर एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति और उसके दो परिजनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

बलिया जिले के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि गाजीपुर जिले के जमानिया कस्बे के रहने वाले प्रमोद राय ने शनिवार को जिले के नरही थाने में आकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. प्रमोद राय मृतका के पिता हैं.

SP विक्रांत वीर ने आगे बताया कि अपनी शिकायत में प्रमोद ने कहा है कि उनकी बेटी कुमकुम की शादी अप्रैल 2019 में नरही गांव के सत्येंद्र राय के बेटे रजनीश राय उर्फ ​​गोलू से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे थे.

शिकायतकर्ता ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी कुमकुम को उसके पति और ससुराल वाले दहेज की मांग पूरी न कर पाने के कारण अक्सर पीटते थे. उसका उत्पीड़न करते थे. वो उस पर रहम नहीं खाते थे.

Advertisement

पीड़िता के पिता ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि 16 अगस्त की रात को उनकी बेटी के जीजा ने उन्हें बताया कि उसकी तबीयत खराब हो गई है और उन्होंने हमें बक्सर बुलाया है. बक्सर पहुंचने पर पता चला कि उनकी बेटी की पहले ही मौत हो चुकी थी.

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति रजनीश, उसके माता-पिता और भाई विकास राय के खिलाफ नरही थाने में मामला दर्ज कर लिया है. रजनीश, विकास और सत्येंद्र को रविवार को बैरिया तिराहा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जबकि पीड़िता की सास की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement