scorecardresearch
 

मामूली बहस के बाद LIC एजेंट की सरेआम गोली मारकर हत्या, नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया कातिल दोस्त

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि वसीम जब अपने दोस्त फरहान के पास पहुंचा तो उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी होने लगी. कुछ देर बाद हाथापाई की नौबत आ गई. और इसी दौरान फरहान ने वसीम को गोली मार दी.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने आरोपी को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है

LIC Agent Murder Case: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने ही अपने दोस्त का कत्ल कर दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह विदेश भागने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement

बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) विकास कुमार ने इस मर्डर केस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मरने वाले की पहचान मोहम्मद वसीम के तौर पर हुई है. वह एक एलआईसी एजेंट के तौर पर काम करता था. बुधवार को उसके दोस्त फरहान ने उसे मिलने के लिए बुलाया था. 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वसीम जब अपने दोस्त फरहान के पास पहुंचा तो उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी होने लगी. कुछ देर बाद हाथापाई की नौबत आ गई. और इसी दौरान फरहान ने वसीम को गोली मार दी. गोली लगते ही वसीम खून से लहूलुहान हो गया और जमीन पर गिर पड़ा.

एसपी विकास कुमार के मुताबिक, हमले के बाद आरोपी फरहान मौके से फरार हो गया. गोली की आवाज़ सुनकर लोग वहां जमा हो गए और घायल वसीम को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस संबंध में वसीम की बहन ने पुलिस को तहरीर दी. जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली.

Advertisement

मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी फरहान की तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान पुलिस को आरोपी के बारे में खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली और पुलिस टीम ने आरोपी फरहान को नेपाल सीमा पर मझगावा पुलिस चौकी से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि वो नेपाल भागने की फिराक में था.

पुलिस अधीक्षक (SP) विकास कुमार ने बताया कि अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है. अभी पुलिस को हत्या का मोटिव पता नहीं चला है.

Live TV

Advertisement
Advertisement