Banda Murder Case: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक शख्स ने तलवार से अपनी पत्नी का गला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पति ने घेरलू विवाद के चलते इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. अपनी बीवी का कत्ल करने के बाद आरोपी मौका-ए-वारदात से फरार हो गया. अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
यह खूनी वारदात बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र की है. जहां मरौली गांव में रहने वाले दीपू सिंह ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी की तलवार से गला रेतकर हत्या कर दी. घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) संदीप कुमार ने बताया कि दीपू सिंह (33) ने अपनी पत्नी प्रियंका पर उस वक्त हमला किया, जब वे दोनों घर पर अकेले थे.
इंस्पेक्टर संदीप कुमार के मुताबिक आरोपी दीपू शराब पीने का आदी था. वारदात से पहले उसका अपनी पत्नी प्रियंका के साथ किसी बात को लेकर कुछ विवाद हुआ था. इसके बाद उसने तलवार से अपनी पत्नी पर हमला किया और मौके से भाग निकला.
SHO संदीप कुमार ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि हमले में उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी पति मौके से फरार हो गया. शाम को जब आरोपी की मां घर लौटी तो घर के अंदर का मंजर देखकर उसके होश उड़ गए. क्योंकि सामने उसकी बहू की खून से लथपथ लाश पड़ी थी.
इसके बाद उसी महिला ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अब मामले की जांच की जा रही है और फरार आरोपी को पकड़ने की कोशिश भी जारी है.