scorecardresearch
 

यूपीः बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी से जल्द पूछताछ करेगी प्रवर्तन निदेशालय की टीम

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों की एक टीम यूपी की बांदा जेल में जाकर माफिया और बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से पूछताछ करेगी. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने इस मामले में न्यायालय से आवश्यक अनुमति प्राप्त कर ली है.

Advertisement
X
बसपा विधायक मुख्तार अंसारी इस वक्त यूपी की बांदा जेल में बंद हैं
बसपा विधायक मुख्तार अंसारी इस वक्त यूपी की बांदा जेल में बंद हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1 जुलाई को दर्ज किया गया मनी लॉन्ड्रिंग का केस
  • मुख्तार पर सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप
  • सरकारी जमीन को किराए पर देने का आरोप

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की एक टीम बहुत जल्द उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) से बांदा जेल में जाकर पूछताछ करेगी. मुख्तार के खिलाफ इसी माह की शुरूआत में मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) का केस भी दर्ज किया गया था. ईडी की टीम उसी सिलसिले में उनसे पूछताछ करने के लिए बांदा जाएगी.

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों की एक टीम यूपी की बांदा जेल में जाकर माफिया और बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से पूछताछ करेगी. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने इस मामले में न्यायालय से आवश्यक अनुमति प्राप्त कर ली है. 

आपको बता दें कि इसी माह 1 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय ने विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक केस दर्ज किया था. यह मामला पीएमएलए से जुड़ा है. इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज है. उसी के आधार यह पूछताछ की जानी है.

इसे भी पढ़ें-- बड़े भाई से प्यार करती थी लड़की, छोटे भाई को थी जलन, युवती को जिंदा जलाकर मार डाला

इस मामले में पहले यूपी पुलिस ने कथित रूप से एक सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने और उस जमीन को 1.7 करोड़ रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से सात साल के लिए एक निजी कंपनी को किराए पर देने के आरोप में मुख्तार अंसारी के खिलाफ केस दर्ज किया था. 

Advertisement

अब ईडी की टीम अब इस बात की जांच करेगी कि मुख्तार अंसारी और अन्य लोगों ने कैसे जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया? पैसा कहां और कैसे गया? और इसमें क्या मुखौटा कंपनियों का इस्तेमाल किया गया?

एंबुलेंस केस में दो आरोपियों की जमानत खारिज
उधर, बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के बहुचर्चित एम्बुलेंस प्रकरण में गिरफ्तार किए जा चुके दो आरोपियों मोहम्मद शुएब उर्फ मुजाहिद और सलीम की जमानत याचिका खारिज अदालत ने खारिज कर दी. इसी मामले में आरोपी शाहिद की जमानत याचिका भी कोर्ट में लंबित पड़ी है.

 

Advertisement
Advertisement