scorecardresearch
 

नशे में 8 साल की बहन से किया गलत काम करने का प्रयास, पिता ने बेटे को गला दबाकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (UP Barabanki) जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहा 19 साल के लड़के की एक नाले में लाश मिली थी. जांच में सामने आया कि वह नशे का आदी था. उसकी हत्या (Murder) उसके पिता ने ही गला दबाकर की थी. हत्या के आरोपी पिता का कहना है कि उसका ​बेटा अपनी बहनों पर बुरी नजर रखता था. नशे में उसने 8 साल की बहन के साथ गलत काम करने की कोशिश भी की थी.

Advertisement
X
पिता ने बेटे का गला दबाकर मार डाला.  (Representative image)
पिता ने बेटे का गला दबाकर मार डाला. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी के बाराबंकी जिले का मामला
  • शराबी बेटे की गलत हरकतों से पिता था परेशान
  • हत्या कर जंगल में फेंक दिया बेटे का शव

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (UP Barabanki) में एक नशेड़ी ने अपनी 8 साल की बहन के साथ गलत काम करने का प्रयास किया. इस हरकत के बाद उसके पिता ने काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माना तो गुस्से में आकर पिता ने उसका गला दबा (Murder) दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद पिता ने बेटे का शव जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, देवा कोतवाली क्षेत्र निवासी शिवराज का पुत्र शुभम उर्फ विकास यादव की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया था. शव को नाले के कीचड़ में छिपाने का प्रयास किया गया. युवक के गले व पीठ पर चोट के निशान मिले थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वॉड के साथ छानबीन की. एसपी ने भी घटनास्थल का जायजा लेते हुए जांच के लिए दो पुलिस टीमों का गठन किया था. मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया था.

'बहनों पर बुरी नजर रखता था मृतक'

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि मृतक के पिता से पूछताछ की गई तो पता चला कि मृतक शुभम नशे का आदी था. अपने घर पर ही रहता था. शुभम अपनी बहनों पर बुरी नजर रखता था, जिसके कारण घर में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था. नशे की हालत में मृतक ने अपनी 8 वर्षीय बहन के साथ गलत काम करने का प्रयास किया. इससे क्षुब्ध होकर पिता शिवराज ने शुभम का गला दबाकर हत्या कर दी.

Advertisement
Advertisement