scorecardresearch
 

यूपी पुलिस ने पकड़ा महिलाओं का चेन स्नेचिंग गैंग

चेन स्नेचिंग की घटनाएं आए दिन होती हैं. इस काम को अंजान देने वाले गैंग भी कई बार पकड़े गए हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिजनोर में एक शातिर महिलाओं का गैंग पकड़ा है जो चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

Advertisement
X
ये सभी महिलाएं काफी समय से इस काम को अंजाम दे रहीं थी
ये सभी महिलाएं काफी समय से इस काम को अंजाम दे रहीं थी

चेन स्नेचिंग की घटनाएं आए दिन होती हैं. इस काम को अंजान देने वाले गैंग भी कई बार पकड़े गए हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिजनोर में एक शातिर महिलाओं का गैंग पकड़ा है जो चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

इन दिनों बिजनोर में प्रसिद्ध जाहर वीर का छड़ी मेला चल रहा है. इस मेले में कई जनपदों से श्रृद्धालु आ रहे हैं. इसी दौरान मेले में चेन स्नेचिंग करने वाली एक महिला पुलिस के हत्थे चढ़ गई. पूछताछ करने पर उस महिला ने अपने गैंग की दूसरी महिलाओं के बारे में भी बता दिया.
 
थाना प्रभारी अजय गौतम ने बताया कि पुलिस ने उसके साथ की सभी चारों महिलाओं को भी मेले से गिरफ्तार लिया है. सभी आरोपी महिलाएं बुलंदशहर जिले से यहां आई थी. पुलिस ने इन महिलाओं के पास से कुछ नकदी और ज्वैलरी भी बरामद की है.

पुलिस ने जिला अस्पताल में महिलाओं का मेडिकल करा कर उन्हें कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें महिला जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement