scorecardresearch
 

बिजनौर: बुर्का पहनकर कॉलेज के बाहर लड़कियों से कर था छेड़छाड़, लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

उत्तर प्रदेश के बिजनौर (UP Bijnor) जिले में सुहेल नाम का एक युवक बुर्का पहनकर बीते कुछ दिनों से कॉलेज के बाहर लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहा था. लोगों ने जब छेड़छाड़ करते देखा तो पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस (Police) ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
बुर्का पहनकर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर था युवक. (Photo: Aajtak)
बुर्का पहनकर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर था युवक. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूछताछ में पुरुषों जैसी आवाज सुनकर की गई पहचान
  • नजीबाबाद के पठानपुरा का निवासी है आरोपी युवक

उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Uttar Pradesh Bijnor) के नजीबाबाद में कॉलेज के बाहर बुर्का पहनकर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ (Molesting) कर रहे युवक को लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस वाले भी काफी देर तक बुर्का पहनने के कारण एक युवक को युवती समझते रहे. इसके बाद उसकी पुरुषों जैसी आवाज सुनी तो बुर्का उतारा गया. तब जाकर पता लगा कि बुर्के में तो युवक है.

Advertisement

बिजनौर पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया युवक नजीबाबाद के मोहल्ला पठानपुरा का रहने वाला सुहेल है, जो पिछले 3 दिन से बुर्का, नकाब पहनकर लगातार लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहा था. आज शनिवार को भी बस में उसने युवतियों के साथ छेड़छाड़ की. इसके बाद कुछ लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. पकड़े जाने के दौरान काफी देर तक पुलिस भी बुर्का पहने युवक को युवती ही समझती रही. इसलिए मौके पर महिला पुलिस को बुलाना पड़ा, लेकिन जब चौकी में उससे पूछताछ की गई तो उसकी आवाज पुरुषों वाली थी. इसके बाद स्पष्ट हो सका कि वह लड़की नहीं, बल्कि बुर्का पहने हुए लड़का है.

बुर्का उतारने को तैयार नहीं था युवक

Advertisement

इस मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने जब उससे बुर्का उतारने को कहा तो वह तैयार नहीं हुआ. बाद में पुलिस ने जबरन उसका बुर्का उतारा. यह युवक बुर्का पहनकर बीते कई दिनों से छेड़छाड़ की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पुलिस अधीक्षक बिजनौर डॉ. धर्मवीर सिंह ने कहा कि पुलिस ने फिलहाल आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और थाने में उससे पूछताछ की जा रही है. वह बुर्का पहनकर इस तरह की घटना को क्यों अंजाम दे रहा था या इसके पीछे उसका क्या मकसद है.

Advertisement
Advertisement