scorecardresearch
 

UP: बीच सड़क पर गोलियां दागते रहे, BJP नेता की हत्या का Video आया सामने

यूपी के मुरादाबाद में बीजेपी किसान मोर्चा के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के वक्त वो अपने भाई के साथ पार्क में घूमने जा रहे थे. पीछे से आए बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी. उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग की. अनुज 2021 में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ चुके थे. उनकी चुनावी रंजिश चल रही थी.

Advertisement
X
मुरादाबाद में घटना के बाद मौके पर समर्थक पहुंच गए.
मुरादाबाद में घटना के बाद मौके पर समर्थक पहुंच गए.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के वक्त बीजेपी नेता अपार्टमेंट के बाहर टहल रहे थे. बाइक सवार हमलावर पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement

मामला मझोला थाना क्षेत्र का है. यहां दिल्ली रोड स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट में बीजेपी नेता अनुज चौधरी अपने परिवार के साथ रहते हैं. गुरुवार शाम 5 बजे वो अपने भाई के साथ पार्क में टहलने के लिए निकले थे. उसी समय बाइक पर आए तीन हमलावर आए और गोली मार दी. अनुज गिर गए. हमलावरों ने तब तक गोलियां मारीं, जब तक वो बेदम नहीं हो गए. उनके शरीर में 3 गोलियां लगी हैं. मौके से चार खाली कारतूस मिले हैं.

आसपास के लोगों ने अनुज को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. परिजन ने असमोली ब्लॉक प्रमुख के पति प्रभाकर, बेटे अनिकेत समेत 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है.

दोस्ती, मुलाकात और मर्डर... होटल में लड़की की चाकू से गोदकर हत्या

Advertisement

असमोली से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा था

परिजन ने आरोप लगाया है कि चुनावी रंजिश के चलते हत्या की गई है. अनुज बीजेपी किसान मोर्चा के नेता थे. उन्होंने 2021 में संभल के असमोली से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा था. तभी से आपसी रंजिश बनी हुई थी. घटना पास में लगे कैमरे में कैप्चर हो गई. एसएसपी ने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए 5 टीम गठित कर दी गई हैं.

'प्रयागराज गोली कांड की यादें ताजा हुईं' 

मुरादाबाद गोली कांड ने एक बार फिर प्रयागराज की घटना याद दिला दी. उस घटना का भी सीसीटीवी बहुत तेजी से वायरल हुआ था, जिसने हर किसी को भयभीत कर दिया था. परिजन के अनुसार, ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ने के बाद से ही अनुज चौधरी की चुनावी रंजिश चल रही थी. उस वक्त अनुज 10 वोट से चुनाव हार गए थे. तब से उनका विवाद चल रहा था. अनुज ने मौजूदा ब्लॉक प्रमुख (असमोली) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी शुरू कर दी थी. 

मेरठ में दिनदहाड़े व्यापारी की हत्या, बेडरूम में घुसकर पति-पत्नी पर बरसाईं गोलियां

एसएसपी क्या बोले...

एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि जांच में सामने आया है कि कुछ लोग आए और पीछे से अनुज को गोली मारी. उनके सिर और कंधे में गोली लगी थी. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई हैं. फॉरेंसिक टीम और हमारी अन्य टीमें लगा दी गई हैं.

Advertisement

घटना को लेकर क्या चर्चाएं...

प्रथम दृष्टया सामने आया है कि अनुज का पहले से कई लोगों से विवाद था. इनमें एक मोहित चौधरी का भी है. वो इस समय जेल में बंद है. उसके भाई अमित चौधरी को नामजद किया गया है. दूसरा आरोपी अनिकेत है, जो वर्तमान ब्लॉक प्रमुख का बेटा है. 2021 के चुनाव में आपस में कई बार विवाद हुआ था. परिजन ने आशंका जताई है.

 

Advertisement
Advertisement