scorecardresearch
 

UP: कानपुर में चेकिंग के दौरान 3 गाड़ियों से मिला इतना कैश, मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Uttar Pradesh) के बीच पुलिस पैसों के दुरुपयोग पर सख्ती से नजर रख रही है. इसी को लेकर आज वाहनों की चेकिंग के दौरान एक वैन से पुलिस को 1 करोड़ 54 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई. किसी भी तरह के दस्तावेज न होने पर पुलिस ने पूरी राशि जब्त कर ली है.

Advertisement
X
कानपुर में चेकिंग के दौरान वैन से मिला कैश.   (Photo: Aajtak)
कानपुर में चेकिंग के दौरान वैन से मिला कैश. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दस्तावेज न मिलने पर पुलिस ने नकदी की जब्त
  • सिक्योर वैल्यू इंडिया लिमिटेड कंपनी की है वैन

यूपी में कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में चुनावी चेकिंग (Election Checking Kanpur) के दौरान एक वैन से पांच करोड़ रुपये कैश पकड़ा गया है. वहीं स्वरूप नगर क्षेत्र से पुलिस ने 1 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद की है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इनकम टैक्स की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कन्नौज के इत्र कारोबारी से नोएडा के अधिकारी तक... कैसे निकल रहा है कैश?

कानपुर की तीन जगहों से बरामद किया गया कैश

पुलिस ने सबसे पहले कानपुर के काकादेव एरिया में सीएमएस कंपनी की गाड़ी से पांच करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया. कंपनी के लोगों का कहना है कि ये कैश कानपुर की बिजली कंपनी केस्को का कलेक्शन है, जो बैंक ले जाया जा रहा था, लेकिन पुलिस को मौके पर इनके पास से कोई कागज़ नहीं मिले. 

इसके बाद दूसरी बरामदगी स्वरूप नगर थाने में हुई. यहां कंपनी की गाड़ी से बगैर कागजात के 1 करोड़ 74 हजार की रकम बरामद की गई. इस सिक्योरिटी वाहन में चार कर्मचारी थे.

कर्मचारी बोले: एटीएम के लिए जा रहा था कैश

वाहन में मौजूद कर्मचारियों का कहना था कि ये पैसा बैंकों के एटीएम के लिए जा रहा था, लेकिन पुलिस को मौके पर कोई कागजात नहीं मिले. एक अन्य प्राइवेट गाड़ी में पुलिस को 6 लाख की नकदी मिली है. कैश ले जाने वाले कोई कागजात नहीं दिखा सके. सिक्योरिटी कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे, वे कैमरे पर तो कुछ नहीं बोले, लेकिन उन्होंने कहा कि ये पैसा पूरी तरह जायज है. हम कागज़ पुलिस को दिखा देंगे.

Advertisement

डीसीपी बोले- इनकम टैक्स अफसर कर रहे जांच

उधर डीसीपी मूर्ति का कहना है कि शहर के तीन अलग-अलग क्षेत्रों से सात करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश मिला है. मौके पर कोई कागजात नहीं मिले हैं. हमने इनकम टैक्स को सूचना दे दी है. इसकी जांच की जा रही है.

(रिपोर्ट: सिमर चावला)

Advertisement
Advertisement