यूपी के जौनपुर संसदीय सीट से सांसद रहे धनंजय सिंह की जेल बदली गई है. प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद धनंजय को कड़ी सुरक्षा के बीच फतेहगढ़ जेल भेज दिया गया है. फतेहगढ़ जेल ले जाए जाने के लिए नैनी जेल की पुलिस ने धनंजय सिंह को एस्कॉर्ट टीम के हवाले कर दिया. पूर्व सांसद धनंजय के शाम 5 बजे तक फतेहगढ़ जेल पहुंचने की संभावना है.
धनंजय सिंह की ओर से नैनी जेल में जान का खतरा बताए जाने के बाद जेल बदलने का निर्णय हुआ. धनंजय सिंह, अजीत सिंह हत्याकांड में इनामी रहे. धनंजय को प्रयागराज की नैनी जेल में बंद किया गया था. धनंजय ने पिछले दिनों नैनी जेल में अपनी जान को खतरा बताया था. धनंजय की ओर से नैनी सेंट्रल जेल में अपनी जान को खतरा बताए जाने के बाद जेल बदलने का निर्णय लिया गया.
पूर्व सांसद धनंजय सिंह को फतेहगढ़ जेल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि मुन्ना बजरंगी की जेल के अंदर हत्या के मामले में भी धनंजय सिंह की भूमिका पर सवाल उठे थे. मुन्ना बजरंगी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सुनील राठी भी फतेहगढ़ जेल में ही बंद है. इसी जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन सुभाष ठाकुर भी बंद है. सुभाष ठाकुर और सुनील राठी के साथ धनंजय सिंह भी अब इसी जेल में पहुंच गए हैं.
बता दें कि लखनऊ में हुई अजीत सिंह की हत्या के मामले में नाम आने के बाद धनंजय सिंह फरार चल रहे थे. धनंजय की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. धनंजय पर अजीत सिंह हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप है. वहीं, धनंजय ने एक पुराने मामले में पिछले दिनों सरेंडर कर दिया था. धनंजय को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. धनंजय को नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया था.