scorecardresearch
 

UP: मैनेजर ने ही रची थी खुद की लूट की कहानी, वजह जानकर चौंक गई पुलिस

यूपी के गाजीपुर (UP Ghazipur) में कल शनिवार को एक गैस एजेंसी के मैनेजर ने खुद के साथ लूट होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पीड़ित ही आरोपी निकला. पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास पैसे कम हो गए थे, मालकिन हिसाब मांग रही थीं. इसलिए लूट की कहानी रच डाली.

Advertisement
X
मैनेजर ने ही रची थी खुद की लूट की कहानी.  (Representative image)
मैनेजर ने ही रची थी खुद की लूट की कहानी. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शनिवार को 1.92 लाख लूट होने का दर्ज कराया था केस
  • एजेंसी मालकिन का रिश्तेदार है आरोपी गैस एजेंसी मैनेजर

उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर (UP Ghazipur) में शनिवार को नोनहरा थाना क्षेत्र में एचपी गैस एजेंसी के मैनेजर (Gas agency manager robbery) ने 1.92 लाख रुपये लूट की शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो देर रात चौंकाने वाला खुलासा हुआ. जांच में पता चला कि लूट की साज़िश गैस एजेंसी के मैनेजर ने खुद ही रची थी. मैनेजर ने वो पैसा गबन कर लिया था. इसके चलते हिसाब देने की बजाय उसे लूट की घटना बता दिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, गाजीपुर में शनिवार को नोनहरा थाना क्षेत्र के कठवा मोड़ चौकी अंतर्गत एक गैस एजेंसी मैनेजर से 1 लाख 92 हजार 430 रुपये की लूट की बात सामने आई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की. गाज़ीपुर के एसपी राम बदन सिंह ने आज रविवार को इस मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इस मामले का कथित पीड़ित अशोक कुमार चौबे, जो एजेंसी का मैनेजर है, वही जांच के बाद आरोपी पाया गया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने पकड़ा

SP ने बताया कि लेखा बही और बैंक में जमा राशि में भिन्नता पाए जाने और गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखने पर खुलासा हो सका. गिरफ्तार गैस एजेंसी इंचार्ज अशोक कुमार चौबे ने आरोप कबूल कर लिया है. उसने बताया कि गैस गोदाम के पैसों के हिसाब में काफी रुपये कम पड़ रहे थे, जिसको भरने की जिम्मेदारी मेरी ही थी.

Advertisement

मालकिन ने मांगा पैसों का हिसाब तो रची लूट की कहानी

आरोपी मैनेजर अशोक कुमार चौबे ने बताया कि कम हुए पैसों के लिए पिछले 1 हफ्ते से गैस एजेंसी की मालकिन अमृता शैलेश ने फोन पर हिसाब मांग रही थीं. इसी के चलते झूठी व फर्जी कहानी बनाकर 1 लाख 92 हजार 430 रुपये लूट की कहानी रची. SP ने बताया कि गैस बिक्री की शेष राशि 1 लाख 7 हजार 200 रुपये अशोक कुमार चौबे की निशानदेही पर बरामद कर लिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement