यूपी के गोंडा (Uttar Pradesh Gonda) में सोमवार को मेडिकल स्टोर संचालक लालमणि विश्वकर्मा का दुकान से घर जाते समय अपहरण हो गया था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. वहीं इसी बीच गुरुवार की शाम गांव के बाहर एक झोपड़ी में भूसे के ढेर में लालमणि का शव मिला. शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का जायजा लिया. एसपी ने कहा कि लालमणि की हत्या उसी के दोस्त ने की थी. उन्होंने बताया कि दारू पीने के दौरान हुए विवाद के बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात धानेपुर थाना छेत्र के पूरे महा गांव में मेडिकल स्टोर संचालक लालमणि विश्वकर्मा मेडिकल स्टोर बंद कर अपने घर थाना इटियाथोक अंतर्गत रमवापुर जा रहे थे. लालमणि अचानक लापता हो गए. इसके बाद गांव के बाहर लालमणि की बाइक बरामद हुई थी. परिजनों से 4 लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने की भी सूचना मिली थी. अपहरण होने की खबर से परिजन में हड़कंप मच गया.
आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई. अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा था कि घटना में 364 ए आपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर व्यवसायी को तलाशने के लिए टीमें लगा दी गई हैं, अतिशीघ्र घटना का खुलासा कर दिया जाएगा, लेकिन गुरुवार की शाम पुलिस को रमवापुर गांव के बाहर एक झोपड़ी में भूसे के ढेर में मेडिकल स्टोर संचालक का शव मिला.
यह भी पढ़ें: निठारी कांड: सुरेंद्र कोली को 14वीं बार सुनाई गई फांसी की सजा, गाजियाबाद की CBI कोर्ट का बड़ा फैसला
शव मिलने की सूचना के बाद SP संतोष मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज समेत फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. एसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि लालमणि के दोस्त नाथू ने दारू पीने के बाद विवाद में लालमणि की हत्या कर दी थी. इसके बाद लाश को झोपड़ी में भूसे के ढेर में छिपा दिया था. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. एसपी के मुताबिक, आरोपी नाथू ने ही 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी थी कि लालमणि का अपहरण हो गया है.