scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडाः कमलनाथ के रिश्तेदार की हत्या के आरोपियों से मुठभेड़, एक गिरफ्तार, दो फरार

कमलनाथ के रिश्ते में भाई और भाभी लगने वाले दंपति की हत्या में शामिल एक बदमाश को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. दो बदमाश मौके से भाग निकले.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक बदमाश को लगी गोली, भेजा गया अस्पताल
  • फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस ने की कॉम्बिंग

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के दूर के रिश्तेदार बुजुर्ग दंपति की हाल ही में बदमाशों ने हत्या कर दी थी. कमलनाथ के रिश्ते में भाई और भाभी लगने वाले दंपति की हत्या में शामिल एक बदमाश को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. दो बदमाश मौके से भाग निकले. गिरफ्तार बदमाश को गोली लगी है. पुलिस ने उसे उपचार के लिए भेज दिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक कमलनाथ के रिश्तेदार की हत्या की जांच जारी है. इसी बीच बीटा टू थाने की पुलिस की एटीएस गोल चौराहे के पास बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है. उसे गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. मुठभेड़ के समय दो अन्य बदमाश भी उसके साथ थे. दोनों भाग निकलने में सफल रहे.

फरार बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस इलाके की घेराबंदी कर कॉम्बिंग कर रही है. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने दो बैंक पासबुक, एक चैकबुक, एक लाख रुपये की एफडी, तीन लाख रूपये की एक और एफडी समते कई अन्य चीजें बरामद की हैं. बताया जाता है कि ये बदमाश पिछले दिनों अल्फा टू सेक्टर में हुई मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के रिश्तेदार दंपति की हत्या में शामिल थे. फिलहाल, पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.

Advertisement

बता दें कि अल्फा टू सेक्टर निवासी 70 साल के कारोबारी नागेंद्र नाथ और उनकी 65 साल की पत्नी सुमन नाथ की बदमाशों ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी. यह वारदात किसी जानने वाले के ही अंजाम देने का शक जताया जा रहा था. घर में फोर्स एंट्री नहीं हुई थी. सुमन नाथ ने रात 11 बजे किसी रिश्तेदार से नागेंद्र नाथ के नीचे बैठकर शराब पीने की बात कही थी.

 

Advertisement
Advertisement