scorecardresearch
 

नशे के लिए भेजा जाना था कैप्सूल और सीरप, भारत-नेपाल सीमा पर नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद

यूपी के महाराजगंज जिले में मुखबिर की सूचना पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भारत-नेपाल सीमा (Indo Nepal border) पर नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने गैंग के चार आरोपियों को पकड़ा है. उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं मुख्य आरोपी फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Advertisement
X
भारत नेपाल सीमा पर नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद.  (Representative image)
भारत नेपाल सीमा पर नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • SSB और पुलिस की संयुक्त टीम ने मारा छापा
  • गैंग चला रहा था नशाखोरी का अवैध कारोबार

यूपी के महाराजगंज जिले में भारत नेपाल सीमा (Indo Nepal border) के समीप ठूठीबारी कस्बे में पुलिस, सशस्त्र सीमा बल (SSB) और ड्रग्स विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान नशीली दवाओं के अवैध कारोबारियों (Illicit drug dealers) के कई ठिकानों पर छापा मारा गया. भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाएं, रैपर व शीशी बरामद की गईं. इसी के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद दवाएं नशे के इस्तेमाल के लिए अवैध रूप से बेची जाती थीं. पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां अभियुक्तों से पूछताछ कर जांच में जुट गई हैं. छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपी फरार हो गया. पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है.

Advertisement

आसपास के क्षेत्रों सहित नेपाल में करते थे सप्लाई

अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि भारत-नेपाल सीमा के समीप अवैध नशीली दवाओं का एक बड़ा कारोबार चलाया जा रहा है. आसपास के क्षेत्रों सहित नेपाल में अवैध रूप से नशीली दवाएं सप्लाई करते हैं.

सूचना के आधार पर एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस, एसएसबी व ड्रग्स विभाग ने एक साथ कई ठिकानों पर संयुक्त छापेमारी की. इसमें हजारों की संख्या में कैप्सूल, टेबलेट और सीरप बरामद हुए हैं, जो नशे के लिए इस्तेमाल किए जाते थे. पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया.

मेडिकल स्टोर के लाइसेंस पर दवाएं लाता था गैंग

पुलिस के अनुसार, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी एजेंसियां अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में जुटी हैं. सूचना मिली थी कि ठूठीबारी क्षेत्र के कई ठिकानों से अवैध नशीली दवाओं का कारोबार हो रहा है. छापेमारी की गई तो भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाएं बरामद की गई हैं. नशीली दवाओं का अवैध रूप से कारोबार करने वाला यह गैंग मेडिकल स्टोर के लाइसेंस पर दवाएं लाकर अवैध तरीके से बेचता था.

Advertisement
Advertisement