यूपी के कानपुर में दबंग बीजेपी नेता नारायण सिंह भदौरिया को पार्टी ने बर्खास्त कर दिया है. भदौरिया ने अपने जन्मदिन की पार्टी में आए वॉन्टेड हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को पुलिस हिरासत से निकालकर भगा दिया था. पुलिस ने शुक्रवार को बर्खास्त बीजेपी नेता भदौरिया और उसके करीबी 25 हजार के इनामी बदमाश मनोज सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया. मनोज के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं.
कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश मनोज सिंह निवासी सर्वोदय हॉस्पिटल के सामने बर्रा-8, कानपुर नगर की गिरफ्तारी पर 25,000 का इनाम घोषित था. थाना नौबस्ता की पुलिस टीम ने उसे गिरफ़्तार कर लिया है. बीजेपी नेता नारायण सिंह भदौरिया के जन्मदिन की पार्टी में आए मनोज सिंह को भगाने वाले 12 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है. जिनमें से रणधीर सिंह तोमर को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पुलिस आयुक्त के अनुसार इन सब आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसीपी गोविंद नगर विकास पांडे, प्रभारी निरीक्षक बर्रा थाना हरमीत सिंह और प्रभारी निरीक्षक रेल बाजार रवि श्रीवास्तव की टीम शामिल थी.