scorecardresearch
 

कानपुरः पत्रकार आशु यादव की हत्या का खुलासा, बेवफा गर्लफ्रेंड ने कराया था मर्डर

कानपुर के स्थानीय पत्रकार आशु यादव ने कुछ दिनों पहले ही पत्रकारिता की दुनिया में कदम रखा था. दरअसल, आशु के घरवालों ने नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस को 2 जनवरी के दिन एक लावारिस कार में आशु की लाश मिली थी.

Advertisement
X
कानपुर के एसपी (सिटी) राज कुमार अग्रवाल ने इस केस के बारे में जानकारी दी
कानपुर के एसपी (सिटी) राज कुमार अग्रवाल ने इस केस के बारे में जानकारी दी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • होटल के मालिक से था प्रेमिका का अफेयर
  • आशु यादव से पीछा छुड़ाना चाहती थी उसकी प्रेमिका
  • सर्विलांस के जरिए पुलिस ने किया मर्डर केस का खुलासा

यूपी के कानपुर में पत्रकार आशु यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आशु यादव का कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि उसकी बेवफा महबूबा ने कराया था. पुलिस ने मुख्य आरोपी को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन आशु की प्रेमिका अभी तक फरार है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. आशु यादव नए साल के पहले दिन ही लापता हो गए थे.

Advertisement

कानपुर के स्थानीय पत्रकार आशु यादव ने कुछ दिनों पहले ही पत्रकारिता की दुनिया में कदम रखा था. दरअसल, आशु के घरवालों ने नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस को 2 जनवरी के दिन बर्रा थाना क्षेत्र में सीटीआई नहर के पास एक लावारिस कार के खड़ी होने की सूचना मिली. कार वहां दो दिन से खड़ी थी. पुलिस ने मौके पर जाकर कार की तलाशी ली तो उस कार की पिछली सीट पर एक युवक की लाश पड़ी थी. 

जब पुलिस ने शिनाख्त की कार्रवाई की तो उसकी पहचान आशु यादव के रूप में हुई. आशु यादव शहर के रेल बाजार का निवासी था. शव मिलने के बाद पुलिस ने तेजी से मामले की छानबीन शुरू की. इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस ने दिन रात एक कर दिया. सर्विलांस टीम की मदद से बर्रा पुलिस हत्या आरोपियों के करीब जा पहुंची. और मौका पाते ही दो आरोपियों को धरदबोचा. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इस केस का खुलासा करते हुए कानपुर के एसपी (सिटी) राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि आशु यादव की हत्या उसकी गर्लफ्रेंड ने कराई थी. जिसकी वजह आशु की गर्लफ्रेंड का अमित नामक एक होटल संचालक से प्रेम संबंध था. इसी बात की वजह से वो आशु से दूरी बनाना चाहती थी. लेकिन आशु उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था. बस फिर क्या था, उस लड़की ने अमित के साथ मिलकर हत्या की ये खौफनाक साजिश रच डाली.

नए साल के पहले दिन यानी एक जनवरी की रात उस लड़की ने फोन करके आशु को मिलने के लिए बुलाया. जब आशु वहां पहुंच गया तो सभी ने मिलकर शराब पी और जब आशु नशे की हालत में झूमने लगा तो पहले उसे पीटा गया और बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन अभी तक इस हत्याकांड में शामिल गर्लफ्रेंड और अमित की तलाश अभी तक जारी है.

 

Advertisement
Advertisement