scorecardresearch
 

सुसाइड की कोशिश का वीडियो और दो घंटे का गैप... मिस्ट्री बन गई शोभिता की मौत

शोभिता की लाश बिस्तर पर पड़ी थी और संजीव उसके सीने को दबाकर एक तरह से उसकी सांस वापस लाने की कोशिश कर रहा था. इसके फौरन बाद शोभिता को अस्पताल ले जाया जाता है और शोभिता के घरवाले पुलिस को सारी कहानी सुनाते हैं.

Advertisement
X
शोभिता की मौत से पहले का वीडियो वायरल हो रहा है
शोभिता की मौत से पहले का वीडियो वायरल हो रहा है

कानपुर के एक घर में एक महिला फांसी के फंदे पर झूलने की कोशिश करती है. उसका पति उसी कमरे में मौजूद है, मगर वो उसे बचाने की कोशिश नहीं करता बल्कि वो उसकी इस खौफनाक हरकत का वीडियो बनाता है. और इसके बाद वहां जो होता है, वो बेहद हैरान करने वाला है.

Advertisement

बात 25 अक्तूबर 2022 की है. एक वीडियो सामने आया. जो कानपुर के गुलमोहर पार्क इलाके का है. दोपहर के 12.30 बजे का वक्त था. एक घर में बेहद अजीब मंज़र था. उस घर के एक कमरे में एक बेड था और उस बेड पर प्लास्टिक की एक कुर्सी रखी हुई थी. बेड पर बिस्तर भी लगा था. जिसकी वजह से वो कुर्सी का बैलैंस बन नहीं पा रहा था. बेड के ठीक ऊपर पंखा लगा था और पंखे से लटकता शायद दुपट्टे का कोई फंदा था.

इन सारी बेजान चीजों के बीच एक जीती-जागती इंसान उस कुर्सी, पंखे और फंदे के बीच लगातार जूझ रही थी. वो कभी फंदा ठीक करती थी. कभी कुर्सी से नीचे उतरती थी. कभी कुछ बोलती थी तो कभी सामने देखती. कभी खड़ी रहती. ये मंजर देखकर साफ था कि कमरे में कोई और भी है. क्योंकि ये सारा मंज़र रिकार्ड हो रहा था और जो कमरे में बैठा ये सब रिकार्ड कर रहा था, उसकी आवाज़ भी बीच-बीच में आ रही थी.

Advertisement

वो शख्स कुछ कह रहा था तो महिला भी जवाब दे रही थी. महिला उसकी बातें सुनकर कुछ ना कुछ कह रही थी. वो वीडियो बस यहीं तक था. लेकिन कहानी आगे भी है. उस वीडियो को बनाने के करीब दो घंटे बाद वीडियो बनाने वाला एक फोन करता है और कहता है कि शोभिता ने खुदकुशी कर ली है.

वीडियो बना रहा था पति
जी हां खुदकुशी. वीडियो में जो महिला ये कोशिश करती नजर आती है, उस महिला का नाम शोभिता ही है. और शोभिता की मौत से पहले उसी कमरे में बैठ कर उसकी मौत की कोशिश का वीडियो बनाने वाला शख्स संजीव गुप्ता है. संजीव और शोभिता पति-पत्नी हैं. यानी जिस वक्त शोभिता फंदे से झूलने की कोशिश कर रही थी, उस वक्त उसका पति संजीव ही उसका वीडियो बना रहा था. 

अब आप कहेंगे कि पत्नी को बचाने की बजाए वो वीडियो क्यों बना रहा था? तो इसकी भी कहानी है. पर उस कहानी से पहले शोभिता की मौत की कहानी पूरी कर लेते हैं. तो वीडियो शूट करने के दो घंटे बाद दोपहर ढ़ाई बजे संजीव अपने ससुराल फोन करता है और शोभिता की मौत की जानकारी देता है. शोभिता के मां-बाप भी कानपुर में ही रहते हैं. फोन पर ये खबर मिलते ही वो भागकर उनके घर आते हैं. 

Advertisement

शोभिता के घरवालों ने पुलिस सुनाई पूरी कहानी
घर आकर देखते हैं तो शोभिता की लाश बिस्तर पर पड़ी थी और संजीव उसके सीने को दबाकर एक तरह से उसकी सांस वापस लाने की कोशिश कर रहा था. इसके फौरन बाद शोभिता को अस्पताल ले जाया जाता है और शोभिता के घरवाले पुलिस को सारी कहानी सुनाते हैं. पुलिस को वो वीडियो भी दिखाया जाता है, जो संजीव ने बनाकर उसके मां-बाप भेजा था. इसके ठीक बाद शोभिता के घर वालों की शिकायत पर पुलिस संजीव को गिरफ्तार कर लेती है. 

शादी के बाद अक्सर होते थे झगड़े
अब लौटते हैं कहानी के दूसरे पहलू पर. आखिर संजीव अपनी बीवी को बचाने की बजाए मरते हुए उसका वीडियो क्यों बना रहा था? दरअसल, शोभिता और संजीव की शादी करीब पांच साल पहले 18 फरवरी 2017 को हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नि में अकसर झगड़ा होता रहता था. मगर शोभिता ने मंगलवार को अचानक ऐसा कदम क्यों उठाया ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है.

बताया जा रहा है कि वो वीडियो शोभिता की मौत से पहले का है. खुदकुशी करते वक्त का कोई वीडियो नहीं है. जबकि टाइमिंग देखें तो ये वीडियो संजीव ने दोपहर साढ़े बारह बजे शूट किया था. जबकि शोभिता के घरवालों को उसने दोपहर ढ़ाई बजे फोन किया था. यानी इस बीच दो घंटे का गैप है. 

Advertisement

दो घंटे में क्या हुआ?
अब सवाल ये उठता है कि इन दो घंटों में क्या हुआ था? क्या फंदे से झूलते वक्त संजीव ने कैमरा बंद कर दिया था या फिर कैमरा बंद होने के बाद कुछ और हुआ? क्या शोभिता ने सचमुच खुदकुशी ही की? या फिर खुदकुशी की रिहर्रसल का वीडियो शूट करने के बाद उसका कत्ल किया गया? पुलिस को इस पहलू से भी मामले की जांच करनी चााहिए.

वैसे उस वीडियो को देखकर इतना साफ है कि अगर संजीव उस मौके पर अपनी बीवी को समझाता-मनाता तो शायद ये हादसा ना होता. मगर वो तो अपनी ही बीवी के आखिरी पलों को रिकार्ड करने में मगन था. और फिर ना जाने क्या हुआ कि शोभिता इस दुनिया को अलविदा कह गई. अब पुलिस उसके पति से पूछताछ कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement