scorecardresearch
 

लखीमपुर हिंसाः थार जीप भगाने वाले सुमित जायसवाल समेत 4 गिरफ्तार, 32 बोर की रिवाल्वर भी बरामद

लखीमपुर हिंसा के मामले में थार जीप से भागने वाला सुमित जयसवाल, सत्य प्रकाश उर्फ सत्यम त्रिपाठी, शिशुपाल और नंदन सिंह लगातार फरार चल रहे थे. तभी से उनकी तलाश की जा रही थी. अब जाकर सुमित जयसवाल और दूसरे आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.

Advertisement
X
लखीमपुर हिंसा मामले की जांच एसआईटी कर रही है
लखीमपुर हिंसा मामले की जांच एसआईटी कर रही है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुमित जायसवाल पर है जीप चलाने का आरोप
  • सत्य प्रकाश उर्फ सत्यम त्रिपाठी के पास मिली रिवाल्वर
  • हिंसा केस में एसआईटी को मिली बड़ी कामयाबी

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनमें थाप जीप चलाने वाला सुमित जायसवाल भी शामिल है. उसके साथ सत्य प्रकाश उर्फ सत्यम त्रिपाठी, शिशुपाल और नंदन सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सत्यप्रकाश उर्फ सत्यम के पास से 32 बोर की रिवाल्वर भी बरामद हुई है. 

Advertisement

लखीमपुर हिंसा के मामले में थार जीप से भागने वाला सुमित जायसवाल, सत्य प्रकाश उर्फ सत्यम त्रिपाठी, शिशुपाल और नंदन सिंह लगातार फरार चल रहे थे. तभी से उनकी तलाश की जा रही थी. अब जाकर सुमित जायसवाल और दूसरे आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. अब चारों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.

उधर, इसी मामले में आरोपी अंकित दास समेत तीन आरोपियों को भी अदालत से झटका लगा है. लखीमपुर खीरी की सीजेएम कोर्ट ने अंकित दास, लतीफ और शेखर की जमानत याचिका खारिज कर दी है. इस केस के मुख्य आरोपी और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत याचिका को भी सीजेएम कोर्ट ने खारिज कर दिया था. 

इस भी पढ़ें--- रंजीत सिंह मर्डर केसः एक गुमनाम चिट्ठी...एक कत्ल और राम रहीम को ताउम्र की सजा 

Advertisement

रविवार सुबह दस बजे तक अंकित दास समेत तीनों आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड खत्म हो गई थी. ऐसे में सुबह ही तीनों को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया. तीनों आरोपियों को तीन दिनों तक की पुलिस कस्टडी रिमांड दी गई थी, इस दौरान सबसे एसआईटी की टीम ने पूछताछ की. 

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में तीन अक्टूबर को घटना और हिंसा की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement