उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चर्चित अजीत सिंह हत्याकांड में गिरफ्तार शूटर राजेश तोमर को आज लखनऊ की अदालत में पेश किया जाना है. लखनऊ पुलिस राजेश तोमर को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी की मांग करेगी. आरोप है कि शूटर राजेश तोमर पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की लखनऊ के गोमती नगर इलाके में हुई हत्या में शामिल था.
यूपी पुलिस के मुताबिक अजीत सिंह की हत्या के दौरान राजेश तोमर को भी गोली लगी थी, वह भी घायल हो गया था. उसने उपचार भी कराया था. राजेश के सिर पर यूपी पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. उसे पिछले दिनो दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. राजेश तोमर को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा गया था. यूपी पुलिस राजेश को लेकर लखनऊ आई है.
जानकारी के मुताबिक राजेश को लखनऊ की कोर्ट में पेश कर पुलिस, उसकी पुलिस कस्टडी की मांग करेगी. राजेश तोमर से अजीत सिंह हत्याकांड में पूछताछ की जानी है. राजेश तोमर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था राजेश तोमर के पास से एक पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किए गए थे. राजेश तोमर बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या के आरोपी सुनील राठी के गैंग से भी जुड़ा बताया जाता है.
बता दें कि लखनऊ पुलिस ने अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपी शूटर गिरधारी उर्फ बंटी को कथित रूप से पुलिस कस्टडी से भागने के दौरान मार गिराया था. वहीं आरोपी मुस्तफा, संदीप सिंह बाबा, राजेश तोमर, शिवेंद्र अंकुर सिंह को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले का एक अन्य आरोपी रवि यादव अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है. इस मामले में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह का भी नाम सामने आया था.