यूपी की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातार सोने की तस्करी किए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इन घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु कस्टम डिपार्टमेंट ने एक नई पहल की है. कस्टम विभाग ने विदेश से बिना सीमा शुल्क चुकाए सोना लेकर लखनऊ आ रहे यात्रियों की लिस्ट बनाई है और उसे पासपोर्ट डिपार्टमेंट को भेजा है.
कस्टम डिपार्टमेंट ने पासपोर्ट डिपार्टमेंट से इनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है, जिससे स्मगलिंग की गतिविधियां रोकी जा सकें और इन अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के पासपोर्ट पर कार्यवाही की जा सके. इससे सरकार का रेवेन्यू सेव हो पाएगा. कस्टम डिपार्टमेंट की उपायुक्त निहारिका लाखा ने इस संबंध में बताया कि जो लोग अवैध तरीके से सोने की तस्करी कर उसे विदेशों से लखनऊ लाते हैं, उन्हें कस्टम एक्ट के तहत पकड़ा तो जाता है लेकिन उनको बेल मिल जाती है.
लाखा के मुताबिक किसी-किसी केस में उनकी गिरफ्तारी भी नहीं हो पाती है. उचित कार्रवाई न हो पाने के कारण ऐसे लोग बार-बार अवैध गतिविधियों में शामिल होते हैं. इसीलिए उनको रोकने के लिए एलाइड एक्ट और पासपोर्ट एक्ट के तहत यह संदेश दिया जाना चाहिए कि जो इस तरीके से गैरकानूनी चीजें करते पकड़े गए हैं, उनके खिलाफ पासपोर्ट डिपार्टमेंट कार्रवाई करेगा.
कस्टम डिपार्टमेंट की उपायुक्त निहारिका लाखा ने आगे कहा कि पासपोर्ट कार्यालय को पासपोर्ट एक्ट के तहत वो हर कदम उठाना चाहिए, जिससे सरकार के रेवेन्यू की बचत हो पाए. कोरोना वायरस की महामारी और लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद जो लोग पकड़े गए हैं, हमने उनकी सूची पासपोर्ट डिपार्टमेंट को भेज दी है. उन्होंने बताया कि इस सूची में कुल 107 से 110 लोगों के नाम हैं. पासपोर्ट ऑफिस ने इनमें से कुछ लोगों को कारण बताओ नोटिस भी भेजा है और पूछा है कि आपका पासपोर्ट क्यों ना जब्त कर लिया जाए?
दो लोगों के पासपोर्ट जब्त
कस्टम डिपार्टमेंट की डिप्टी कमिश्नर ने यह भी बताया कि पासपोर्ट ऑफिस ने दो लोगों का पासपोर्ट जब्त किया है. उन यात्रियों ने अपना पासपोर्ट दिलवाने के लिए कस्टम डिपार्टमेंट को पत्र लिखा है और कहा है कि वे दुबई जाना चाहते हैं. निहारिका बताती हैं कि हमने जवाब दे दिया है कि ये हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता. उन्होंने कोरोना काल में तस्करी के सबसे ज्यादा केस और गिरफ्तारियां किए जाने की जानकारी दी और कहा कि साल 2020-21 के फरवरी में सबसे अधिक केस हुए हैं.