scorecardresearch
 

मथुरा: नकली सोना गिरवी रखकर कई बैंकों को लगाई करोड़ों की चपत, हैरान रह गई पुलिस

उत्तर प्रदेश के मथुरा (UP Mathura) में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के पकड़ा है, जिसने नकली सोना गिरवीं रखकर बैंक से 2 करोड़ 80 लाख रुपये का लोन ले लिया. जब इसका खुलासा हुआ तो बैंक ने केस दर्ज कराया. पुलिस 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनमें एक महिला भी है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
मथुरा: नकली सोना गिरवीं रखकर बैंक से ले लिया इतने करोड़ का लोन. (Representative image)
मथुरा: नकली सोना गिरवीं रखकर बैंक से ले लिया इतने करोड़ का लोन. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • गिरोह के सदस्यों में एक महिला भी शामिल

उत्तर प्रदेश के मथुरा (UP Mathura) में कोतवाली पुलिस ने बैंकों में नकली सोने को गिरवी रखकर लोन लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. आरोप है कि इस गिरोह ने दो करोड़ 80 लाख रुपए कीमत का नकली सोना बैंक में गिरवी रखकर लोन लिया था. पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

महाराष्ट्र में नकली सोना गिरवी रखकर ठगे चार लाख, दो अरेस्ट

जानकारी के अनुसार, मथुरा कोतवाली पुलिस ने विभिन्न बैंकों में नकली सोना गिरवी रखकर लोन लेने वाले गिरोह के मुख्य सरगना राजेश अग्रवाल सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. यह गिरोह नकली सोना रखकर बैंकों से करोड़ों रुपये का लोन लेते थे. मथुरा पुलिस ने गहन छानबीन के बाद इस गिरोह को पकड़ लिया. पकड़े गए गिरोह ने दो करोड़ 80 लाख रुपए का नकली सोना रखकर लोन प्राप्त कर लिया था.

धोखाधड़ी करने वाले गिरोह में महिला भी शामिल

एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर का कहना है कि मथुरा पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ा है. ये नकली सोना बैंक में रखकर लोन लेते थे. जब नकली सोना होने की जानकारी हुई तो बैंक प्रबंधन ने केस दर्ज कराया. इस गिरोह का मुख्य सरगना राजेश अग्रवाल है. उसके 4 साथी और हैं, इनमें एक महिला भी शामिल है, इन सभी को गिरफ्तार किया है. उनका कहना है पकड़े गए लोगों ने दो करोड़ 80 लाख का नकली सोना रखकर लोन ले लिया था. पुलिस आरोपियों से इस मामले को लेकर सख्ती से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement