उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां धर्म के नाम पर एक युवक के साथ दरिंदगी की गई. कुछ लोगों ने उस युवक की पिटाई की और उसे नग्न करके जय श्री राम का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया. पीड़ित युवक के परिवार ने सोमवार को ये आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी. हालांकि, पुलिस ने युवक को नग्न करने और धार्मिक नारा लगवाने की बात से इनकार किया है.
मेरठ पुलिस इस मामले में अलग ही कहानी बयां कर रही है. पीटीआई के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि यह प्रथम दृष्टया दुश्मनी का मामला लगता है. यह घटना शनिवार रात करीब 8 बजे की है. पल्लवपुरम के सोफीपुर गांव में रहने वाला गुलफाम एक एथलीट शूटर है.
पीड़ित के पिता आफताब ने बताया कि उनका बेटा गुलफाम मंगल पांडे नगर में मौजूद एक निजी शूटिंग रेंज में अभ्यास करता है. उस रात वो प्रेक्टिस के बाद घर लौट रहा था. आफताब ने आरोप लगाया कि गुलफाम को मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक जबरन विक्टोरिया पार्क ले गए.
आफताब के मुताबिक, पार्क में उन्होंने गुलफाम की पिटाई की और उसके कपड़े उतार दिए. इसके बाद उसे जय श्री राम का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया. आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया. पीड़ित के परिवार ने दावा किया कि पिटाई और कपड़े उतारने के बाद गुलफाम बेहोश हो गया था.
हालांकि, पुलिस ने अब कपड़े उतारने और नारे लगाने के आरोपों से इनकार किया है. सिविल लाइन्स के एसएचओ महावीर सिंह ने कहा कि एफआईआर में पीड़ित को जय श्री राम का नारा लगाने के लिए मजबूर करने का कोई उल्लेख नहीं है. यह प्रथम दृष्टया युवकों के बीच दुश्मनी का मामला है.
सिविल लाइन्स के पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक तिवारी के मुताबिक, आफताब की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2) (आपराधिक धमकी), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 324 (शरारत) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है,
एसएचओ महावीर सिंह ने कहा कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. गुलफाम का फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसके परिवार ने बताया कि वह राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा है. इस घटना से पूरा परिवार सकते में है.