उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में एक युवक ने एक पुलिसकर्मी के घर में घुसकर उसकी बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया. युवक ने युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. और युवती को अधमरा छोड़कर मौके से फरार हो गया . पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है जबकि युवती की हालत गंभीर बनी हुई है.
मामला मुगलसराय के रविनगर इलाके का है. ज्योति नामक युवती अपने परिवार के साथ यहां रहती है. उसके पिता पुलिस में हैं. जिनकी तैनाती बनारस में हैं. देर शाम ज्योति अपने घर में पढ़ाई कर रही थी. तभी उसका परिचित युवक रणविजय वहां आया और ज्योति पर चाकू से हमला बोल दिया.
उसने ज्योति पर कई वार किए. और मौके से भाग निकला. ज्योति की चीख सुनकर उसके घर वाले कमरे में पहुंचे. जहां ज्योति लहुलुहान होकर जमीन पर पड़ी थी. घर वालों ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. और ज्योति को अस्पताल पहुंचाया.
ज्योति की गंभीर हालत देखते हुए उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी रणविजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है. इस वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है. लेकिन मामला एक पुलिसकर्मी से जुडा होने की वजह से मुगलसराय पुलिस साफतौर पर कुछ भी कहने से कतरा रही है.