यूपी की जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी से बीते 4 दिनों से जांच एजेंसी पूछताछ कर रही हैं. मुख्तार अंसारी के हर बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है. लंबी पूछताछ के बाद भी मुख्तार से यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर उसकी पत्नी अफशा अंसारी कहां है? विकास कंस्ट्रक्शंस का पैसा उसके बेटे के खातों में क्यों भेजा गया? वह कई सवालों के जवाबों को टालने की कोशिश कर रहा है. माना जा रहा है कि उन खातों से हुए करोड़ों के लेनदेन में अब पूर्वांचल के कई विधायक और सांसद भी रडार पर आने वाले हैं. मुख्तार के बाद उन सफेदपोश लोगों को भी नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
बीते बुधवार से प्रयागराज में जांच एजेंसी मुख्तार अंसारी से पूछताछ कर रही है. कोर्ट के आदेश पर मुख्तार 10 दिन की पुलिस कस्टडी में है. अभी तीन टीमें मुख्तार से अलग-अलग पूछताछ में जुटी हैं.सूत्रों के मुताबिक, अब तक की जांच में सबसे बड़ा सवाल ये आया है कि पत्नी अफशा अंसारी, बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के साथ-साथ साले सरजील के नाम पर संपत्तियां खरीदने के लिए पैसा कहां से आया? बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी संपत्ति के बारे में पूछताछ के लिए कई सबूतों के साथ बैठी थीं.
मुख्तार की पत्नी की भी तलाश, लुकआउट नोटिस जारी
इन सवालों के अलावा गाजीपुर में 15 करोड़ किराया वसूलने के मामले में भी मुख्तार से पूछताछ की गई है. सूत्र बताते हैं कि इन 4 दिनों की पूछताछ में अंसारी से लगातार यह जानने की कोशिश रही कि उसकी पत्नी अफशा अंसारी कहां हैं? चूंकि अफशा अंसारी के लिए भी लुकआउट नोटिस जारी है. जांच एजेंसी को उनकी तलाश है. लेकिन मुख्तार अंसारी ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं बताया है.
बीमारी का हवाला देकर बचने की कोशिश कर रहा है मुख्तार
फिलहाल, मुख्तार अंसारी गोलमोल जवाब देकर बचने की कोशिश कर रहा है. कभी उसकी तरफ से बीमारी का हवाला देकर बचने की कोशिश हो रही है तो कभी सवाल टालने की कोशिश करता है. मुख्तार अंसारी 23 दिसंबर तक जांच एजेंसी की रिमांड पर है.