scorecardresearch
 

Noida Crime: लूट, डकैती, चोरी और हत्या का प्रयास... पुलिस एनकाउंटर में ऐसे पकड़े गए दो शातिर इनामी बदमाश

बुधवार की रात थाना बिसरख पुलिस चैरी काउन्टी इलाके में चैकिंग कर रही थी. तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखायी पडे़. जिनको पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वे दोनों मोटरसाइकिल मोड़कर अचानक भागने लगे. तभी उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई.

Advertisement
X
मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है
मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है

दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. उन दोनों को पैरों में गोली लगी है. दोनों बदमाश एक चोरी की मोटरसाइकिल पर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे. दोनों अपराधी गैंगस्टर एक्ट के तहत नामजद हैं. पुलिस उनसे जुड़े सभी मामलों की जानकारी कर रही है.

Advertisement

नोएडा पुलिस ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस ने 25-25 हजार रुपये के इनामी बदमाश और गैंगस्टर एक्ट में वांछित 2 अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, बुधवार की रात थाना बिसरख पुलिस चैरी काउन्टी इलाके में चैकिंग कर रही थी. तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखायी पडे़. जिनको पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वे दोनों मोटरसाइकिल मोड़कर अचानक भागने लगे. तभी उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई. 

मोटरसाइकिल सवार दोनों संदिग्ध उठकर भागने लगे, पुलिस ने उन्हें फिर रुकने की हिदायत दी. लेकिन दोनों ने पुलिस के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्यवाई की. जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गये. दोनो बदमाशों की पहचान हरप्रीत उर्फ प्रीत उर्फ जस्सी पुत्र सुखदेव सिंह और हरप्रीत सिंह उर्फ हनी के रूप में हुई है. दोनों बदमाश दिल्ली के निवासी हैं.

Advertisement

दोनों अभियुक्तों के कब्जे से 2 तंमचे .315 बोर, भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस और एक मोटरसाइकिल अपाचे बरामद हुई है, जो नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र से चोरी की गई थी. जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि यह दोनों बदमाश थाना बिसरख के वांछित अभियुक्त हैं. 

जस्सी और हनी दोनों के खिलाफ अदालत से एनबीडब्ल्यू जारी किया जा चुका है. उन दोनों पर थाना बिसरख से 25000-25000 का इनाम घोषित है. गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध ये दोनों बदमाश लगातार फरार चल रहे थे. पुलिस को इनकी तलाश थी.

आरोपी हरप्रीत उर्फ प्रीत उर्फ जस्सी और हरप्रीत सिंह उर्फ हनी दोनों बदमाशों के खिलाफ लूट, डकैती, चोरी, हत्या के प्रयास, नकबजनी के करीब 6 दर्जन मामले दिल्ली, नोएडा, एनसीआर क्षेत्र में दर्ज हैं. एनकाउंटर के बाद घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस दोनों से पूछताछ की तैयारी कर रही है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement