दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हेरोइन, कोकीन और मारिजुआना की तस्करी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. एनसीबी की टीम ने इस मामले में किंगपिन सहित 8 लोगों को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से लगभग 8 किलोग्राम हेरोइन, 455 ग्राम कोकीन और 1.1 किलोग्राम मारिजुआना बरामद की गई है.
एनसीबी के मुताबिक भारत में रहने वाला एक अफ्रीकी इस गैंग का किंगपिन है, जिसे हाल ही में गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से 1.75 किलोग्राम हेरोइन बरामदगी की गई है. जानकारी के अनुसार इस सिंडिकेट का मॉड्यूल पूरी तरह से भारत पर आधारित है, जिसका भंडाफोड़ किया गया है.
एनसीबी को आगे की जांच से पता चला है कि पिछले कुछ महीनों में इस सिंडिकेट ने लगभग 52 किलो कंट्राबेंड की तस्करी की है. आपको बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 1 सितंबर 2020 को यह ऑपरेशन शुरू किया था, जो 16 सितंबर 2020 तक जारी रहा.
जिसके अंतर्गत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ड्रग सिंडिकेट के किंगपिन के साथ दो अफ्रीकी नागरिक और एक बर्मी नागरिक भी शामिल है. इस दौरान 8 किलोग्राम हेरोइन, 455 ग्राम कोकीन और 1.1 किलोग्राम प्रीमियम गुणवत्ता वाली मारिजुआना भी बरामद की गई.