scorecardresearch
 

UP: नोएडा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, गिरफ्त में आया 25 हजार का इनामी शार्प शूटर

साजिद हत्या, हत्या के प्रयास जैसे संगीन मुकदमों में जेल जा चुका है. उसपर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. साजिद के पास से तमंचा, कारतूस, संदिग्ध मोटरसाइकिल बरामद  हुई है.

Advertisement
X
घायल बदमाश साजिद.  
घायल बदमाश साजिद.  
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साजिद के पैर में लगी गोली
  • अस्पताल में कराया गया भर्ती
  • पहले भी जेल जा चुका है साजिद

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुए एनकाउंटर में पुलिस ने एक 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. एनकाउंटर के दौरान इनामी अपराधी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. घायल बदमाश का नाम साजिद है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मुठभेड़ थाना बीटा दो पुलिस की डाढ़ा गोल चक्कर के पास सर्विस रोड पर चेकिंग के दौरान हुई.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक साजिद कस्बा दादरी मोहल्ला में मेवाती यान का रहने वाला है. साजिद शार्प शूटर है. उसपर पहले से ही 25 हजार का इनाम घोषित है. साजिद हत्या, हत्या के प्रयास जैसे संगीन मुकदमों में जेल जा चुका है. उसपर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. साजिद के पास से तमंचा, कारतूस, संदिग्ध मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

उधर, नोएडा पुलिस की एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) ने कॉल गर्ल्स के ऑनलाइन गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से एक कार, तीन मोबाइल फोन और 24,930 रुपये नकद बरामद किए हैं. जानकारी के मुताबिक 19 जून को एएचटीयू पुलिस टीम ने ऑनलाइन बुकिंग के जरिए अनैतिक देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर बुद्धिमान लामा और मोनू को गिरफ्तार किया है. 

 

Advertisement
Advertisement