उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में बदमाशों ने एक इंजीनियर से कार लूट ली थी. इस मामले में पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है. ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में हुई कार लूट की इस वारदात को लेकर पुलिसकर्मियों पर एक्शन शुरू हो गया है. जनपथ चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है.
डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ लाइन हाजिर की कार्रवाई किए जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी प्रभारी जनपथ सब इंस्पेक्टर (एसआई) अरुण वर्मा, हेड कॉन्सटेबल ओपेन्द्र सिंह के साथ ही बीट प्रभारी कॉन्सटेबल साहिल सुल्तान और आकाश विकल को लाइन हाजिर किया गया है.
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के मिग्सन गोल चक्कर के पास ओप्पो कंपनी के इंजीनियर से बंदूक की नोंक पर ब्रेजा कार लूट ली थी. दो हथियारबंद बदमाशों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया था. कार लूटने के बाद बदमाशों ने इंजीनियर की पत्नी और एक बच्ची का भी अपहरण भी कर लिया था. हालांकि, कुछ ही दूरी पर जाकर बदमाशों ने इन दोनों को कार से उतार दिया था.
घटना के बाद पुलिस ने नाकों पर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने जल्द ही घटना के खुलासे का दावा किया था. बता दें कि हाल ही में गौतमबुद्धनगर जिले के कई थानेदारों को इधर से उधर किया गया था.