scorecardresearch
 

यमुना एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर, भीषण हादसे में 4 की मौत

हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल का उपचार ग्रेटर नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में चल रहा है. ये हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर 27 किलोमीटर माइल स्टोन के समीप का है. सभी मृतक मथुरा के निवासी बताए जाते हैं.

Advertisement
X
डीसीएम और ब्रेजा की भिड़ंत
डीसीएम और ब्रेजा की भिड़ंत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक घायल की हालत गंभीर, आईसीयू में भर्ती
  • ग्रेटर नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में चल रहा उपचार

यमुना एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. शुक्रवार को तेज रफ्तार के कारण हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल का उपचार ग्रेटर नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में चल रहा है. ये हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर 27 किलोमीटर माइल स्टोन के समीप का है. सभी मृतक मथुरा के निवासी बताए जाते हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक आगरा की तरफ से ब्रेजा नोएडा की तरफ जा रही थी. इसी बीच दिल्ली से फल, लहसुन, प्याज लेकर आगरा की तरफ जा रही डीसीएम ट्रक का अगला चक्का पंक्चर हो गया. टायर पंक्चर होने के बाद डीसीएम डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ यानी आगरा-नोएडा रोड पर आ गई. आगरा की ओर से नोएडा की ओर जा रही ब्रेजा कार उल्टी साइड आई  डीसीएम से जा भिड़ी.

इस हादसे में मथुरा जिले के छाता थाना क्षेत्र के सतघरा निवासी नितिन शर्मा पुत्र छैल बिहारी, उर्वशी पत्नी नितिन शर्मा, उषा शर्मा, सतीश चौधरी और करीब 12 साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को वाहन से निकालकर उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने चार को मृत घोषित कर दिया. घायल सतीश का उपचार चल रहा है.

Advertisement

पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक घायल सतीश को इंसेंटिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है. ये हादसा रबूपुरा थाना क्षेत्र के फलैदा कट के समीप का है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को  क्रेन की सहायता से किनारे कराया.

 

Advertisement
Advertisement