scorecardresearch
 

UP: 'बहन की तबीयत खराब है' कहकर लूट ली थी OLA टैक्सी, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

यूपी के वाराणसी कैंट से चलने वाली OLA टैक्सी 4 बदमाशों ने यह कहकर बुक की थी कि उनकी बहन की तबीयत खराब है. इसके बाद आरोपियों ने रास्ते में ड्राइवर से मारपीट की और कार लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ लिया है.

Advertisement
X
4 अंतरजनपदीय लुटेरों को पुलिस ने दबोचा.  (Representative image)
4 अंतरजनपदीय लुटेरों को पुलिस ने दबोचा. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने 4 अंतर जनपदीय लुटेरों को दबोचा
  • वाराणसी कैंट में चलने वाली OLA टैक्सी को लूटा था
  • OLA टैक्सी और असलहे पुलिस ने किए बरामद

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur Uttar Pradesh) सैदपुर कोतवाली पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी गाड़ी बुक करके ड्राइवर से मारपीट कर गाड़ी लूट लेते थे. आरोपियों ने वाराणसी कैंट से चलने वाली OLA टैक्सी लूटी थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से टैक्सी के साथ तमंचा-कारतूस और मोबाइल बरामद किया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक (SP) रामबदन सिंह ने लूट के आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया. उन्होंने बताया कि बीते शनिवार को वाराणसी के ज्ञानेंद्र पांडेय ने तहरीर दी थी कि उनकी सुजुकी डिजायर गाड़ी नम्बर UP 65 KT 1217 ओला में चलती थी.

पकड़े गए आरोपियों ने यह गाड़ी अपनी बहन की तबीयत खराब होने की बात कहकर वाराणसी कैंट से ऑफलाइन बुक की थी. इसके बाद सैदपुर के पास ड्राइवर को धमकाकर मारपीट की और गाड़ी से उतार दिया. इसके बाद आरोपी गाड़ी लेकर भाग गए.  इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. अपराधियों को लेकर टीम बनाकर पड़ताल की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया.

SP बोले- दो का है पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड

एसपी गाज़ीपुर रामबदन सिंह ने बताया कि इसमें दो शातिर बदमाश हैं, जिनका पुराना आपराधिक इतिहास है. जबकि दो के बारे में जांच की जा रही है. इनके कब्जे से लूट की OLA टैक्सी सहित तमंचा-कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया है. इन सभी को केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement